भेड़ाघाट रोड पर हुई हत्या के मामले में पुलिस को 6 संदिग्धों की तलाश, पोस्टमार्टम में मिले 12 घाव

भेड़ाघाट रोड पर हुई हत्या के मामले में पुलिस को 6 संदिग्धों की तलाश, पोस्टमार्टम में मिले 12 घाव

प्रेषित समय :18:19:24 PM / Sun, Jan 4th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित भेड़ाघाट-सहजपुर रोड पर हुई महेन्द्र साहू की हत्या के मामले में पुलिस को सीसीटीवी में दिखे 6 संदिग्धों की तलाश है. ग्वारा गांव में रहने वाले महेन्द्र साहू की आज पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि महेंद्र साहू के शरीर पर चाकू से 12 वार किए गए थे. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. एसपी के निर्देश पर पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी गई हैं, जो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं.

बताया गया है कि महेंद्र साहू पहले मेडिकल शॉप में काम करता था, दवाओं की जानकारी होने के कारण वह गांव-गांव जाकर ग्रामीणों का इलाज भी करने लगा था. इसी वजह से लोग उसे डॉक्टर साहब कहकर बुलाने लगे थे. इसके साथ ही वह ट्रेवल्स का काम भी करता था. बीती दोपहर के वक्त  उसे उज्जैन के लिए बुकिंग मिली थी. ड्राइवर उपलब्ध नहीं होने पर उसने खुद गाड़ी ले जाने की बात अपने पिता से कही, जिसकी उन्होंने अनुमति दे दी. शाम करीब 5 बजे महेंद्र अपनी स्कॉर्पियो लेकर जबलपुर के लिए रवाना हुआ. शुक्रवार रात महेंद्र जबलपुर में ही रुका. शनिवार सुबह करीब 10 बजे उसने पिता को फोन कर बताया कि शहजपुर के पास गाड़ी खराब हो गई है और बुकिंग कैंसिल हो गई है. उसने कहा कि गाड़ी ठीक करवाकर शाम तक घर लौट आएगा. गाड़ी सुधारने के लिए उसने जबलपुर से दो मैकेनिक बुलाए.

पुलिस जांच में सामने आया है कि जब तक मैकेनिक गाड़ी ठीक कर रहे थेए महेंद्र उनकी बाइक लेकर शराब पीने चला गया था. करीब आधे घंटे बाद लौटने पर मैकेनिक क्लच खोलकर गाड़ी जबलपुर ले गए. इसके बाद महेंद्र गाड़ी में अकेला बैठा रहा. पुलिस के अनुसार जब आरोपी वहां पहुंचे, तब महेंद्र अकेला ही गाड़ी में मौजूद था. आरोपियों ने उसे गाड़ी से बाहर निकालकर चाकू से हमला किया. उसने बचाव की कोशिश कीए जिससे पहला वार उसके दाहिने हाथ में लगा. इसके बाद उस पर लगातार चाकू से हमले किए गए. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार महेंद्र के शरीर पर कुल 12 चाकू के घाव पाए गए.

जिसमें गर्दन, हाथ, पीठ व सीने पर चोट के निशान शामिल हैं. अधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि शुक्रवार शाम घर से निकलने के बाद महेंद्र शहपुरा गया था. जहां शराब पीने के दौरान उसका स्थानीय युवकों से विवाद हो गया था. विवाद के बाद उसे शराब दुकान से भगा दिया गया था. इसके बाद वह जबलपुर पहुंचा और वहीं रात बिताई. बताया जा रहा है कि महेंद्र को शराब पीने की आदत थी और वह अक्सर नशे की हालत में रहता था. जिस समय बीच सड़क पर दिनदहाड़े महेंद्र की हत्या की गई. उस दौरान दो बाइकों पर सवार 6 युवक पास ही खड़े दिखाई दिए. सीसीटीवी फुटेज में कैद इन युवकों की पुलिस तलाश कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं युवकों से महेंद्र का पहले विवाद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-