जबलपुर.बेघर, बेसहारा और कठिन हालातों का सामना कर रही महिलाओं को आश्रय, चिकित्सा और कानूनी सहायता प्रदान करने तथा व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर उनका आर्थिक पुनर्वास करने के उद्देश्य से संचालित किये जा रहे स्वाधार गृह का कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने आज रविवार की सुबह निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने स्वाधार गृह में निवासरत महिलाओं से चर्चा की तथा उन्हें यहाँ भोजन सहित यहाँ उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बढ़ती ठंड को देखते हुये स्वाधार गृह में समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुये इस ओर और अधिक ध्यान दिये जाने की जरूरत बताई। इंदिरा मार्केट के पीछे जेल रोड स्थित स्वाधार गृह का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एनजीओ के माध्यम से किया जा रहा है। वर्तमान में स्वाधार गृह में करीब 45 महिलाएं निवास कर रही हैं।
कलेक्टर ने स्वाधार गृह के निरीक्षण के बाद हिंसा से पीड़ित महिलाओं को अस्थाई तौर पर सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने घमापुर में संचालित किये जा रहे वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सेंटर में पीड़ित महिलाओं के प्रकरणों की समीक्षा की तथा केंद्र में संधारित सीसीटीव्ही फुटेज को स्वयं चेक किया। श्री सिंह ने सेंटर के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही कानूनी, पुलिस एवं चिकित्सा एवं परामर्श सेवाओं की जानकारी भी ली।
स्वाधार गृह और वन स्टॉप सेंटर के कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति परस्ते तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह भी मौजूद थे।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

