मऊ. गोरखपुर से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली गाड़ी संख्या 15018 काशी एक्सप्रेस में आज 6 जनवरी की सुबह बम रखे होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया. ट्रेन के मऊ स्टेशन पहुंचते ही आरपीएफ, जीआरपी, जिला पुलिस बल, बम डिस्पोजल स्क्वाड ने ट्रेन को घेर लिया और गाड़़ी खाली कर बारीकी से जांच शुरू की. जांच में एक संदिग्ध बैग मिलने की खबर है.
बताया जाता है कि आज मंगलवार की सुबह काशी एक्सप्रेस को मऊ स्टेशन पर तत्काल रोक दिया गया, जिसके बाद भारी पुलिस बल और रेलवे सुरक्षा टीम मौके पर तैनात कर जांच शुरू कर दी गई.
सूत्रों के अनुसार, स्टेशन पर एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद उसमें बम होने की आशंका जताई गई, जिससे यात्रियों और स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही जिला पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ ने पूरे इलाके को घेर लिया और ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. स्टेशन पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीम भी जांच में जुटी है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सुरक्षित दूरी पर भेजा गया और स्टेशन पर आवागमन को अस्थायी रूप से नियंत्रित किया गया है.


