तुम शिकायत करती रहो, हम हमला करते रहेगें, टेंट कारोबारी महिला के घर 24 घंटे में दूसरी बार बमबाजी

तुम शिकायत करती रहो, हम हमला करते रहेगें, टेंट कारोबारी महिला के घर 24 घंटे में दूसरी बार बमबाजी

प्रेषित समय :15:02:30 PM / Tue, Jan 6th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अपराधियों के बुलंद हौसले तो देखिए के वे पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है. बदमाशों ने घमापुर के चुंगी चौकी क्षेत्र में रहने वाली टेंट कारोबारी महिला पूनम थदानी के घर पर 24 घंटे में दूसरी बार बमों से हमला कर दिया. हमलावर यश व जीतू ठाकुर ने भागते हुए धमकी दी कि तुम शिकायत करते जाओ, हम हमला करते रहेंगे, देखते हैं क्या कर लेती है पुलिस.

पूनम के मुताबिक, घमापुर के चुंगी चौकी में रहने वाले बदमाशों ने रविवार और सोमवार रात मकान पर हमला किया है. आरोपियों ने सूअर मार बम फेंके और पथराव भी किया. पीडि़त ने 112 पर कॉल किया. जब तक पुलिस पहुंचती, तब तक आरोपी फरार हो गए. पूनम ने बताया कि रविवार को फेंके गए बम से उनकी छोटी बेटी घायल हो गई थी. उसके चेहरे के पास बम फटा था. वह जिला अस्पताल में भर्ती थी, वहीं सोमवार को फिर दोनों बदमाश बाइक से आए और मकान पर बम फेंके. उस समय पूनम की बड़ी बेटी पोर्च पर बैठी थी.

घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. पीडि़त परिवार का आरोप है कि स्थानीय बदमाश उनके मकान व साइड में स्थित प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं. इसी मकसद से वे लगातार डराने-धमकाने और हमले जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, ताकि परिवार भयभीत होकर मकान छोड़ दें. दो महीने में तीन बार हमले हो चुके हैं, पर पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार तोड़ दी थी और एक ऑटो में भी आग लगा दी थी.

इतना ही नहीं, बदमाशों के परिजनों ने भी पुलिस के सामने धमकी दी थी कि यदि शिकायत वापस नहीं ली गई तो उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी. इसके बाद भी हमलावर रुके नहीं उन्होने 24 घंटे में दूसरी बार फिर महिला के घर पर बमों से हमले किए है. बदमाशों ने भागते हुए धमकी दी है कि तुम शिकायत करती रहे, हम हमला करते रहेेगें. पुलिस द्वारा एक बार फिर आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-