जबलपुर: छावनी परिषद के नववर्ष आयोजन में आर्मी बैंड की धुनों ने श्रोताओं का मन मोहा

जबलपुर: छावनी परिषद के नववर्ष आयोजन में आर्मी बैंड की धुनों ने श्रोताओं का मन मोहा

प्रेषित समय :20:16:30 PM / Tue, Jan 6th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. छावनी परिषद जबलपुर द्वारा नये वर्ष के उपलक्ष्य में टैगोर उद्यान में आर्मी बैंड (सिग्नल) 1 एमटीआर एवं वर्ष के प्रथम रविवार को आयोजन इस्कॉन संस्था द्वारा किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कैंट विधायक अशोक रोहाणी, सीएसपी कैंट उदय बागरी, भजन जैमिंग ब्रिटिश फोर्ट स्कूल के अनुराग सोनी एवं कैंट बोर्ड के स्वास्थ्य अधिकारी अभयजीत सिंह परिहार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैंट विधायक अशोक रोहाणी एवं अन्य अतिथियों के समक्ष आर्मी बैंड ने देश भक्ति गीत, भक्ति गीत एवं सांस्कृतिक गीतों तथा भजन कार्यक्रम में इस्कॉन ग्रुप एवं वाईव ओ रामा ग्रुप द्वारा भक्ति गीतो का गायन एवं वादन किया गया. जिससे उद्यान में उपस्थित आम जन मानस के अंदर देश भक्ति के जोश के साथ-साथ ईश्वर भक्ति गीतों ने पूरे उद्यान प्रांगण को भक्ति मय बनाते हुए पूर्ण मनोरंजन किया.

कार्यक्रम के दौरान आम जनता के साथ- साथ विधायक प्रतिनिधी संजय जैन, आशीष राव मण्डल अध्यक्ष, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, कृष्णा चौधरी पार्षद नगर निगम, श्याम कनौजिया पार्षद नगर निगम एवं छावनी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-