एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने 2026 की छुट्टियों की सूची जारी की, यहां देखें कब कौन सा पड़ रहा है अवकाश

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने 2026 की छुट्टियों की सूची जारी की, यहां देखें कब कौन सा पड़ रहा है अवकाश

प्रेषित समय :16:21:28 PM / Tue, Jan 6th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों के लिए वर्ष 2026 के कैलेंडर की आधिकारिक घोषणा कर दी है. कंपनी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस वर्ष कुल 25 सामान्य अवकाश स्वीकृत किए गए हैं. इसके साथ ही कर्मचारी वर्ष भर में उपलब्ध 63 ऐच्छिक अवकाशों में से अपनी पसंद के किन्हीं तीन अवकाशों का लाभ उठा सकेंगे.

रविवार के कारण कटीं 4 मुख्य छुट्टियां

कैलेंडर के अनुसार, वर्ष 2026 में चार प्रमुख त्योहार रविवार के दिन पड़ रहे हैं, जिसके कारण इन्हें अलग से सामान्य अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है.

- संत रविदास जयंती (1 फरवरी)
- महाशिवरात्रि (15 फरवरी)
- दीपावली (8 नवम्बर)
- राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस (15 नवम्बर)

वर्ष 2026 के प्रमुख सामान्य अवकाश

कंपनी ने जिन 25 दिनों को सामान्य अवकाश घोषित किया है, उनमें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), होली (3 मार्च), गुड़ी पड़वा (19 मार्च), ईद-उल-फितर (21 मार्च), रामनवमी (27 मार्च), डॉ. अम्बेडकर जयंती (14 अप्रैल), बुद्ध पूर्ण?िमा (1 मई), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), जन्माष्टमी (4 सितंबर), गांधी जयंती (2 अक्टूबर), दशहरा (20 अक्टूबर) और क्रिसमस (25 दिसंबर) जैसे प्रमुख पर्व शामिल हैं.

सरकार के बदलाव भी होंगे लागू

- परिवर्तन का प्रावधान: यदि मध्य प्रदेश शासन अवकाश की तिथियों में कोई बदलाव करता है या नए अवकाश घोषित करता है, तो वे स्वत: ही कंपनी के कार्यालयों पर भी लागू होंगे.
- स्थानीय अवकाश: संबंधित जिलों के कलेक्टर द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश उस क्षेत्र के कंपनी कार्यालयों में मान्य होंगे.
-ट्रेड स्टेबलिशमेंट: यह अवकाश तालिका उन कर्मचारियों पर लागू नहीं होगी जो ट्रेड स्टेबलिशमेंट के अंतर्गत आते हैं; उन्हें नियमानुसार वर्ष में केवल 9 अवकाशों की पात्रता होगी.
- ऐच्छिक अवकाश: रविवार के दिन पड़ने वाले 11 ऐच्छिक अवकाशों को इस बार सूची से बाहर रखा गया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-