जबलपुर में दिल-दहलाने वाला घटनाक्रम, सिर पर पत्थर पटककर आटो चालक की हत्या

जबलपुर में दिल-दहलाने वाला घटनाक्रम, सिर पर पत्थर पटककर आटो चालक की हत्या

प्रेषित समय :15:44:32 PM / Wed, Jan 7th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित खिन्नी मोहल्ला गोहलपुर में आज सुबह दिल-दहलाने वाला घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर बदमाशों ने आकाश उर्फ पप्पू नामक युवक की सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी. घटना उस वक्त हुई जब आकाश आटो लेकर घर से निकला था. इस दौरान खिन्नी मोहल्ला में युवकों से विवाद हो गया.

बताया गया है कि आकाश उर्फ पप्पू आज सुबह पांच बजे के लगभग घर से आटो लेकर बस स्टेंड जाने के लिए निकला. इस दौरान खिन्नी मोहल्ला में कुछ युवकों से आकाश का विवाद हो गया. जिसपर बदमाशों ने मिलकर आकाश के साथ मारपीट कर घसीटते हुए घसीटते हुए बस स्टेंड के पास ले गए, जहां पर सिर पर पत्थर पटककर आकाश की हत्या कर दी. आकाश को घसीटते हुए ले जाने की खबर मिलते ही परिजनों सहित अन्य लोग बस स्टेंड पहुंचे तो देखा कि आकाश खून से लथपथ मृत हालत में पड़ा है.

घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है. घटनाक्रम को लेकर स्थानीय युवक नीरज ने बताया कि तीन से चार युवक आकाश से मारपीट कर रहे थे. मृतक की मां आरोपियों को नाम से नहीं जानती है, लेकिन उसका कहना है कि अगर उन्हें सामने लाया गया तो वह पहचान सकती है. वहीं घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा, उनका कहना था कि आकाश का किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था, इसके बाद भी उसकी दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-