एमपी: मां ने छठवीं में पढ़ने वाले 11 साल के बेटे को पढ़ाई के लिए डांटा तो कर लिया सुसाइड

एमपी: मां ने छठवीं में पढ़ने वाले 11 साल के बेटे को पढ़ाई के लिए डांटा तो कर लिया सुसाइड

प्रेषित समय :17:26:18 PM / Wed, Jan 7th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मैहर. एमपी के मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतर गांव से आत्मा को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 11 वर्षीय नाबालिग छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र अपनी मां की डांट से आहत था और इसी मानसिक तनाव में उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

छठवीं कक्षा का छात्र था

मृतक आकाश (परिवर्तित नाम) कक्षा छठवीं का छात्र था. पिता चूडामन द्विवेदी ने बताया कि, आकाश घटना वाले दिन स्कूल नहीं जाना चाहता था. उसने घर में पढ़ाई भी नहीं की, इसी बात को लेकर उसकी मां ने उसे पढ़ाई पर ध्यान देने की समझाइश देते हुए डांट दिया. मां की डांट से वह काफी नाराज और भावनात्मक रूप से आहत हो गया था. डांट लगने के बाद आकाश घर के एक कमरे में चला गया और अपनी जान दे दी. परिजन को लगा कि वह कुछ देर में बाहर आ जाएगा. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों को अनहोनी की आशंका हुई. जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य देख सभी स्तब्ध रह गए. आकाश अचेत हालात में पड़ा हुआ था.

अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत

परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है कि आकाश शांत स्वभाव का बच्चा था. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा सकता है. हर कोई इस घटना से स्तब्ध है.

पुलिस ने शुरू की जांच

थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा का कहना है कि, मामला बेहद संवेदनशील है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है. परिजन के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. प्रारंभिक जांच में घरेलू डांट को कारण माना जा रहा है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र मां की डांट से मानसिक रूप से आहत था. हालांकि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के पीछे कोई अन्य कारण या दबाव तो नहीं था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-