पटना. बिहार की न्याय व्यवस्था और सुरक्षा एजेंसियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों के सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा ईमेल के जरिए भेजी गई इस धमकी में कोर्ट परिसरों में आरडीएक्स और आईईडी प्लांट करने का दावा किया गया है. धमकी मिलने के तुरंत बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटना, दानापुर, गया और किशनगंज कोर्ट परिसरों को खाली करा लिया है.
राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में जैसे ही बम की सूचना मिली, वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. जिला जज ने तत्काल प्रभाव से एक आदेश जारी करते हुए डीबीए के सभी सदस्यों, वकीलों और वादी-प्रतिवादियों को कोर्ट परिसर खाली करने का निर्देश दिया. आदेश में स्पष्ट किया गया कि ईमेल के जरिए तीन आरडीएक्स-आईईडी के माध्यम से कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है. सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई है और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है. इसी तरह दानापुर व्यवहार न्यायालय को भी खाली कराया गया है, जिससे अदालती कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है.
उधर, गया सिविल कोर्ट (गयाजी) और किशनगंज सिविल कोर्ट को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले हैं. गया में जिला जज के सरकारी मेल पर धमकी मिलने के बाद डीएम और एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया. वहां भी पूरा परिसर खाली कराकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
किशनगंज में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. एसपी सागर कुमार ने जानकारी दी है कि प्रारंभिक जांच में धमकी भरा यह ईमेल तमिलनाडु से भेजा गया प्रतीत हो रहा है. पुलिस की विशेष टीमें कोर्ट भवन के हर कोने की बारीकी से तलाशी ले रही हैं और सुरक्षा बढ़ा दी गई है, हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. एक साथ राज्य के कई प्रमुख न्यायालयों को निशाना बनाने की इस घटना को पुलिस गंभीरता से ले रही है और साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

