नई दिल्ली. नेशनल पिस्टल कोच अंकुश भारद्वाज पर 17 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर की महिला निशानेबाज से यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी कोच के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार 6 जनवरी 2025 को पीडि़ता के परिजनों ने नेशनल शूटिंग कोच अंकुश भारद्वाज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. एफआईआर के मुताबिक, यह घटना नई दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित एक नेशनल लेवल शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान हुई. शिकायत में कहा गया है कि कोच ने खेल से जुड़ी बातचीत के बहाने नाबालिग महिला शूटर को फरीदाबाद के एक होटल में बुलाया.
पहले होटल की लॉबी में मिलने की बात कही गई, लेकिन बाद में दबाव बनाकर उसे अपने कमरे में बुलाया गया, जहां कथित तौर पर उसके साथ गलत हरकत की गई. शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि घटना के बाद कोच ने पीडि़ता को धमकी दी कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसका खेल करियर बर्बाद कर दिया जाएगा और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा. सदमे में आई एथलीट होटल से चली गई और बाद में अपने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव पवन कुमार सिंह ने कहा कि जांच पूरी होने तक अंकुश भारद्वाज सस्पेंड रहेंगे और उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाएगी. फरीदाबाद के महिला पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस (पॉक्सो) एक्ट की धारा 6 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
फरीदाबाद पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर यशपाल यादव ने बताया कि होटल प्रशासन से घटना वाले दिन के सभी सीसीटीवी फुटेज तुरंत उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि आरोपों की पुष्टि की जा सके. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


