MP : इंदौर में शूटिंग एकेडमी की आड़ में हिन्दू लड़कियों-महिला का यौन शोषण, कोच मोहसिन उसके दो दोस्तों पर गैंगरेप का प्रकरण दर्ज,

MP : इंदौर में शूटिंग एकेडमी की आड़ में हिन्दू लड़कियों-महिला का यौन शोषण, कोच मोहसिन उसके दो दोस्तों पर गैंगरेप का प्रकरण दर्ज,

प्रेषित समय :15:22:28 PM / Tue, May 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, इंदौर। एमपी के इंदौर में शूटिंग एकेडमी की आड़ में हिन्दू महिलाओं व लड़कियों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। शूटिंग कोच मोहसिन खान पर पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है। अन्नपूर्णा थाना पहुंची पीडि़ता ने शिकायत करते हुए कहा कि उसके साथ मोहसिन व उसके दोस्त फैजान व इमरान ने बंधक बनाकर गैंगरेप किया है। फैजान और इमरान आपस में भाई है।
जिस लड़की ने मोहसिन और उसके दो दोस्तों पर गैंगरेप का केस दर्ज कराया हैए वह वारदात के समय नाबालिग थी। उसने बताया. मैं घरेलू कार्य करती थी। मेरे पिताजी का स्वर्गवास हो जाने के कारण घर पर आर्थिक तंगी रहती थी। मेरे परिचित ने मुझे मोहसिन के फ्लैट पर सफाई कार्य के लिए लगाया था। फरवरी 2020 को मोहसिन ने मुझे कहा कि टिपटॉप रहा कर अच्छी लगती है। वो मुझे बैड टच करने लगा।
                                   पीडि़ता नागालिग ने बताया कि मोहसिन मेरे साथ गंदी हरकते किया करता रहा, जबरदस्ती पकड़कर गोद में बैठाता रहा,  मुझे नए कपड़े देता था और कहता कि मेरे सामने ही कपड़े पहना करो। कई बार तो अपने हाथ से मेरे पहने हुए कपड़े उतारता था और नए कपड़े पहनाता था। मोहसिन ने मेरे साथ आपत्तिजनक व अप्राकृतिक तरीके से जबरदस्ती संबंध बनाए। लड़की ने यह भी आरोप लगाए कि मोहसिन ने मिलने के लिए उसके दोस्त फैजान व इमरान भी आए थे, वे भी गलत तरीके से छूते थे। लॉक डाउन के वक्त तीनों ने खाना बनाने के बहाने से घर बुलाया और 15 दिन तक कैद में रखकर सामूहिक रुप से रेप किया। मोहसिन अश£ील वीडियो दिखाकर रेप करता रहा, इसके बाद वो लड़की के वीडियो बनाता रहा। बात न मानने पर मारपीट करते, जबरदस्ती मांस खिलाते रहे। कई बाद प्रेस गर्म करके जलाया भी है। हालांकि मुख्य आरोपी मोहसिन 7 दिन की पुलिस रिमांड पर है।  वहीं दूसरी ओर पुलिस कमिश्रर ने मामले में जांच के लिए 6 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। जिसमें एडिशनल डीसीपी आनंद यादव, एसीपी शिवेन्द्र जोशी, टीआई अन्नपूर्णा, एक एसआई, एक हेड कॉन्स्टेबल व साइबर सेल का एक सिपाही शामिल हैं। इस मामले में हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया था मोहसिन को हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए फंडिंग की जा रही है। मोहसिन किन लोगों से संपर्क में था। इसकी भी जांच की जा रही है।

मोहसिन व फैजान ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया-
पुलिस को शिकायत करते हुए पीडि़ता ने बताया कि मोहसिन व इमरान द्वारा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर शादी की बात करते रहे। रिवाल्वर दिखाकर धमकी देते रहे कि यदि किसी को कुछ भी बताया कि उसकी विधवा मां को जान से मार देगें, सारी नग्र तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगें। 
डाटा डिलीट करने की आशंका-
मोहसिन को रिमांड पर लेकर दर्ज हुए प्रकरण को लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस को शंका है कि मोहसिन ने मोबाइल से काफी डेटा डिलीट कर दिया है। इसे लेकर भी साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी। वहींए दूसरी टीम मोहसिन से जुड़े लोगों की जानकारी एकत्र करने के साथ पीडि़ताओं से पूछताछ करेगी।
तीन अलग अगल मामले में एफआईआर, 
पुलिस को न्यायालय द्वारा मोहसिन को सात दिन की रिमांड पर दिया है। आरोपी से तीन अलग-अलग मामलों में हुई एफआईआर को लेकर उससे पूछताछ की जाना है। मोहसिन पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी व छेड़छाड़ के केस दर्ज हैं। पुलिस का हनाह ै कि डेटा रिकवर करने में फॉरेंसिंक लैब की मदद ली जा रही है। उससे कुछ डॉक्यूमेंट व इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी पुलिस जब्त किए गए है। पुलिस अधिकारी उसके बैंक अकाउंट की भी जांच कर रहे है।
पीडि़ता बोली, मुझे मुस्लिम बनाना चाहता था शूटिंग कोच मोहसिन-
शूटिंग कोच मोहसिन को लेकर नए नए खुलासे हो रहे है। मोहसिन पर प्रकरण दर्ज कराने वाली एक पीडि़ता का आरोप है कि मोहसिन मुझसे शादी करके मुस्लिम बनाना चाहता था। आरोप यह भी लगाए गए है कि यहां निशानेबाजी सिखाने के नाम पर छात्राओं व युवतियों से छेड़छाड़ की और उनके वीडियो भी बनाए।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-