एमपी : इंदौर में बड़ा हादसा, पूर्व मंत्री की बेटी समेत तीन की मौत, 1 गंभीर, सुबह घूमने निकले थे

एमपी : इंदौर में बड़ा हादसा, पूर्व मंत्री की बेटी समेत तीन की मौत, 1 गंभीर, सुबह घूमने निकले थे

प्रेषित समय :10:15:05 AM / Fri, Jan 9th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इंदौर. एमपी के इंदौर में आज शुक्रवार 9 जनवरी की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार ट्रक में घुस गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा भी शामिल है. कार सवार एक युवती गंभीर घायल है. उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हादसा रालामंडल इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 5:15 बजे हुआ. कांग्रेस नेता धर्मेंद्र गेंदर ने बताया कि बच्चे घूमने के लिए कहीं निकल थे. तेजाजी नगर के पहले हादसे का शिकार हो गए. 

ट्रक चालक फरार, पुलिस ने की नाकाबंदी

रालामंडल थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम के मुताबिक, कार सवार युवक-युवतियां संभवत: छात्र थे और पार्टी मनाकर लौट रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मृतकों की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. आसपास के मार्गों पर नाकेबंदी की जा रही है. वहीं, दुर्घटना में घायल युवती का नाम अनुष्का है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-