नई दिल्ली. नौकरी के बदले जमीन घोटाले के केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में आज 9 जनवरी शुक्रवार को सुनवाई हुई। इस दौरान राजद प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई की ओर से दायर मामले की सुनवाई स्पेशल जज विशाल गोगने ने की है.
19 दिसंबर को सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत में आरोपियों के हालात के बारे में एक वेरिफिकेशन रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें कहा गया था कि चार्जशीट में नामजद 103 आरोपियों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। सीबीआई ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


