ब्राह्मण फेडरेशन में अश्वनी तिवारी को बड़ी जिम्मेदारी मिली

ब्राह्मण फेडरेशन में अश्वनी तिवारी को बड़ी जिम्मेदारी मिली

प्रेषित समय :19:20:55 PM / Fri, Jan 9th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर. ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित यशपाल तिवारी ने फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित एसडी शर्मा के निर्देशानुसार संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी अश्वनी तिवारी को देश के फेडरेशन प्रतिनिधियों की डायरेक्टरी बनाने संबंधी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है l राष्ट्रीय महामंत्री यशपाल तिवारी ने बताया कि जयपुर में आयोजित संगठन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार देश के ब्राह्मण फेडरेशन प्रतिनिधियों की एक डायरेक्टरी का प्रकाशन किया जाना, जिसमें समस्त आवश्यक सूचनाओं का संकलन किया जाएगा.

इस डायरेक्टरी के निर्माण हेतु संगठन में वरिष्ठ पदाधिकारी अश्वनी तिवारी को दायित्व सौंपा गया है और शीघ्र डायरी संबंधी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं l
ध्यान रहे, अश्वनी तिवारी राजस्थान सरकार के पहले शिक्षा मंत्री रहे पंडित देवीशंकर तिवारी के पौत्र एवं वरिष्ठ समाजसेवी जागेश्वर तिवारी के सुपुत्र हैं l लंबे समय से ब्राह्मण फेडरेशन के कई वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके तिवारी राजस्थान ब्राह्मण महासभा में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं l संगठन में सशक्तिकरण और समन्वय के लिए पहचाने जाने वाले तिवारी फेडरेशन की नीति निर्धारण समिति में भी सदस्य हैं l

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-