ओडिशा में प्लेन हादसा: राउरकेला में हवाई पट्टी के पास छोटा विमान गिरा, नौ यात्री थे सवार, पायलट गंभीर रूप से घायल

ओडिशा में प्लेन हादसा: राउरकेला में हवाई पट्टी के पास छोटा विमान गिरा, नौ यात्री थे सवार, पायलट गंभीर रूप से घायल

प्रेषित समय :15:18:36 PM / Sat, Jan 10th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

राउरकेला. ओडिशा के राउरकेला में आज शनिवार को एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान में पायलट समेत 9 लोग सवार थे. हादसे में पायलट को गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राउरकेला के रघुनाथपाली इलाके के जालदा क्षेत्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होमे की खबर सामने आई.
ओडिशा के परिवहन मंत्री ने बताया कि हादसे में शामिल नौ सीटर विमान भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा था. विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वह हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के अनुसार, उड़ान भरकर 10 किलोमीटर जाते ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में घायल यात्रियों को बचाकर पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय लोगों ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. कुछ ही देर में पुलिस-प्रशासन ने भी पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-