इंदौर. एमपी के इंदौर शहर में चाइनीज मांझा से गला कटने की दर्दनाक घटना सामने आई है. एक टाईल्स ठेकेदार की गला कटने से मौत हो गई. शव एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना आज 11 जनवरी रविवार की दोपहर तिलक नगर और कनाडिय़ा के बीच की है. मृतक की पहचान रघुवीर निवासी ओमसाईं विहार कालोनी के रुप में हुई है.
रघुवीर टाइल्स की ठेकेदारी का काम करता था. वह बाइक से साइट देखने जा रहा था. इसी दौरान चाइनीज मांझा गले मे फंस गया और गर्दन कट गई. गंभीर अवस्था में रघुवीर को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. शहर में चाइनीज मांझा से दूसरी घटना हुई है. एक माह पूर्व एक युवक की बाइक से आते वक्त गला कटा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

