जबलपुर। एमपी के जबलपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर कटंगी क्षेत्र में महिलाओं ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। हंगामा करने वाली ये महिलाएं कबाड़ का काम करती हैं।
बताया गया है कि बाबा टोला हनुमानताल क्षेत्र में रहने वाली तीनों महिलाएं कुछ दिनों से कटंगी में घूम-घूमकर कचरा इक_ा करती है और रात को फिर बस स्टैंड में ही सो जाया करती थीं। बीती रात इन तीन में से दो महिलाओं ने जमकर शराब पी ली। नशा होते ही हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो वे गाली-गलौच करने लगीं। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद तीनों महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनके परिजनों को भी सूचना दी गई है। जानकारी के अनुसार दो महिलाओं ने रास्ते पर शराब पी। फिर जमीन पर लोटकर अजीब-अजीब हरकतें करने लगीं। इस दौरान कुछ महिलाएं उन्हें उठाने के लिए आईं लेकिन इतना ज्यादा नशा किया हुआ था कि उन्हें भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां पर भी उनकी हरकतें बंद नहीं हुई। महिलाओं के साथ में मौजूद एक युवती ने बताया कि वे कचरा बीनने का काम करती है। इसलिए कटंगी आ गए थे। यहां पर दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी और फिर एक-दूसरे से विवाद करने लगी। ये नशे में इस कदर धुत थी कि किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी।
जबलपुर में नशे में धुत महिलाओं ने मचाया कोहराम, झाडिय़ों के बीच कर रही थी अजीब हरकतें, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
प्रेषित समय :19:56:02 PM / Mon, Jan 12th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर
---Deputy-CM-performs-pranayama-with-1500-students..jpg)



