एमपी : ट्रांसको के एमडी सुनील तिवारी का कार्यकाल बढ़ा, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

एमपी : ट्रांसको के एमडी सुनील तिवारी का कार्यकाल बढ़ा, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

प्रेषित समय :18:59:27 PM / Mon, Jan 12th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मध्यप्रदेश शासन ने बिजली कंपनी के प्रशासनिक ढांचे में स्थिरता बनाए रखने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. राज्य शासन ने एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) के मौजूदा प्रबंध संचालक (एमडी) इंजीनियर सुनील तिवारी के कार्यकाल में वृद्धि कर दी है. ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई द्वारा इस संबंध में विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं.

शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सुनील तिवारी का कार्यकाल आगामी छह माह के लिए बढ़ाया गया है. आदेश में स्पष्ट प्रावधान किया गया है कि यह कार्यकाल वृद्धि आगामी छह महीने की अवधि के लिए अथवा चयन समिति के माध्यम से पद पर नियमित चयन होने तक (इनमें से जो भी पहले हो) प्रभावी रहेगी.
गौरतलब है कि बिजली कंपनियों का मुख्यालय जबलपुर में स्थित है. शासन के इस निर्णय से कंपनी के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स और प्रशासनिक कामकाज में निरंतरता बनी रहेगी. कार्यकाल बढऩे से विभाग में चल रही अटकलों पर भी विराम लग गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-