जबलपुर : पावर मैनेजमेंट कंपनी के आवासीय परिसर में विकसित किए गए दो खेल उद्यान, मिलेगा स्टाफ को लाभ

जबलपुर : पावर मैनेजमेंट कंपनी के आवासीय परिसर में विकसित किए गए दो खेल उद्यान, मिलेगा स्टाफ को लाभ

प्रेषित समय :18:48:13 PM / Mon, Jan 12th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने अपने आवासीय परिसर में कार्मिकों के बच्चों व आश्रितों के लिए दो खेल उद्यान विकसित किए हैं. उद्यानों को विकसित करने का उद्देश्य बच्चों का शारीरिक फिटनेस, मानसिक स्वास्थ्य व स्वस्थ जीवनशैली की ओर ध्यान आकृष्ट करवाना है.

ये उद्यान रामपुर आवासीय परिसर में पाण्डुताल मैदान व नयागांव आवासीय परिसर में हॉस्टल के पास स्थापित किए गए हैं. रामपुर आवासीय परिसर का उद्यान 500 स्कवेयर फुट व नयागांव आवासीय परिसर उद्यान लगभग 2700 स्कवेयर फुट क्षेत्र में विकसित किया गया है. दोनों उद्यान का उद्घाटन बच्चों से करवाया गया. उद्यान में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले व फिसलपट्टी लगाई गईं हैं.
दोनों उद्यान के उद्घाटन के अवसर पर पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक अनुराग नायक, अधीक्षण अभियंता सिविल मुख्यालय धर्मेन्द्र वर्मा, उद्यान सलाहकार ज्ञान सनोरिया व विद्युत कंपनियों के कार्मिक, उनके परिजन व बच्चे उपस्थित थे.

कार्यपालक निदेशक राजीव गुप्ता ने कहा कि विद्युत कंपनियों के आवासीय परिसर में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए और भी योजना क्रियान्वित करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से रामपुर व नयागांव आवासीय परिसर में विभिन्न स्थानों पर उद्यान विकसित किए जा रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-