माही विज के बचाव में उतरे पूर्व पति जय भानुशाली बोले, हमारी कहानी में विलेन ढूंढना बंद करें लोग

माही विज के बचाव में उतरे पूर्व पति जय भानुशाली बोले, हमारी कहानी में विलेन ढूंढना बंद करें लोग

प्रेषित समय :23:17:36 PM / Mon, Jan 12th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई। टेलीविजन जगत के सबसे चर्चित और चहेते जोड़ों में से एक रहे जय भानुशाली और माही विज के तलाक की खबरों के बीच अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में 14 साल के लंबे रिश्ते को खत्म करने का एलान करने वाले इस कपल के बीच अब 'तीसरे शख्स' की एंट्री को लेकर सोशल मीडिया पर कयासों का बाजार गर्म है। दरअसल, इंटरनेट पर माही विज का नाम सलमान खान के सहयोगी नदीम नाद्ज़ (Nadim Nadz) के साथ जोड़ा जा रहा है, जिसे लेकर माही को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। अब अपनी पूर्व पत्नी के सम्मान की रक्षा के लिए खुद जय भानुशाली मैदान में उतर आए हैं। जय ने साफ शब्दों में कहा है कि लोग जबरदस्ती उनकी जिंदगी की कहानी में एक 'विलेन' पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है।

विवाद की शुरुआत तब हुई जब माही विज ने नदीम नाद्ज़ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके अफेयर की अफवाहें उड़ानी शुरू कर दीं। इस ट्रोलिंग पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जय भानुशाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "हमने अपने आधिकारिक बयान में पहले ही कहा था कि हमारे अलग होने की कहानी में कोई विलेन नहीं है, लेकिन फिर भी लोग अपनी तरफ से एक विलेन बनाने पर तुले हुए हैं। इसे अभी बंद करें (STOP IT)।" जय ने माही के उस पोस्ट को भी रीपोस्ट किया जिसमें उन्होंने इन अफवाहों को घृणित (Disgusting) बताया था। जय का यह कदम दर्शाता है कि भले ही यह जोड़ा अब पति-पत्नी के रूप में साथ नहीं है, लेकिन उनके बीच आज भी सम्मान और दोस्ती का रिश्ता कायम है।

इस पूरे मामले में टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने भी अपनी दोस्त माही विज का पुरजोर समर्थन किया है। अंकिता ने एक लंबी पोस्ट साझा करते हुए ट्रोलर्स को फटकार लगाई और नदीम नाद्ज़ का बचाव करते हुए उन्हें एक 'नेक इंसान' बताया जो मुश्किल समय में दोस्तों के साथ खड़ा रहता है। जय भानुशाली ने अंकिता की इस पोस्ट को साझा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और उनकी हर बात से सहमति जताई। अंकिता ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जय और माही अपने बच्चों—तारा, खुशी और राजवीर के लिए बेहतरीन माता-पिता की भूमिका निभा रहे हैं और लोगों को उनकी निजी जिंदगी में नकारात्मकता फैलाना बंद कर देना चाहिए।

गौरतलब है कि जय और माही ने इसी महीने 4 जनवरी 2026 को एक संयुक्त बयान जारी कर अपने तलाक की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वे जीवन के इस मोड़ पर अलग होने का चुनाव कर रहे हैं, लेकिन एक-दूसरे के प्रति दया, मानवता और शांति का भाव हमेशा रखेंगे। कपल ने स्पष्ट किया था कि उनके लिए उनके बच्चों का भविष्य सर्वोपरि है और वे उनके लिए 'बेस्ट पैरेंट्स' और 'बेस्ट फ्रेंड्स' बनकर रहेंगे। इस गरिमापूर्ण अलगाव के बावजूद सोशल मीडिया पर उड़ रही डेटिंग की अफवाहों ने दोनों को आहत किया है। जय भानुशाली के इस कड़े रुख ने उन ट्रोलर्स को चुप कराने की कोशिश की है जो एक आपसी सहमति से हुए तलाक को बेवजह विवादास्पद बनाने की कोशिश कर रहे थे।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-