बिहार में सरकारी डॉक्टर्स की प्राइवेट प्रैक्टिस बंद होगी, समृद्धि यात्रा में सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान

बिहार में सरकारी डॉक्टर्स की प्राइवेट प्रैक्टिस बंद होगी, समृद्धि यात्रा में सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान

प्रेषित समय :17:32:21 PM / Fri, Jan 16th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शुक्रवार 16 जनवरी से बेतिया से अपनी समृद्धि यात्रा की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने बड़ा रमना मैदान में सभा की. इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया है.
अपने भाषण में सीएम ने कहा कि, बिहार के सरकारी डॉक्टर्स अब प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे. सरकार इसके लिए नई नीति लाने जा रही है. इससे सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी और मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा.

नीतीश कुमार ने पुरानी सरकार को घेरते हुए कहा 2005 से पहले बिहार में क्या था. लोग शाम के बाद घर से नहीं निकलते थे. समाज में विवाद होता था. हिंदू-मुस्लिम झगड़े होते थे. बहुत कम पढ़ाई होती थी. पहले इलाज के इंतजाम नहीं थे. सड़कें कम थीं. बिजली बहुत कम जगह थी. हम लोगों की सरकार आई तो सभी व्यवस्थाएं कीं. पुराने वालों ने कोई काम नहीं किया है हमने शुरू से बिहार के विकास के लिए काम किया है. अब कोई हिंदू-मुस्लिम झगड़े करता है क्या. मुख्यमंत्री ने बेतिया जिले के लिए 182 करोड़ रुपए की 161 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. समृद्धि यात्रा में दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे.

सीएम की समृद्धि यात्रा के दौरान विरोध के डर से चंपारण में माले के युवा नेता फरहान राजा को गिरफ्तार कर लिया गया. बेतिया में समृद्धि यात्रा के बाद नीतीश कुमार पटना लौट आए. कल यानी शनिवार को वे मोतिहारी जाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-