बिहार के मधेपुरा में भीषण सड़क दुर्घटना में कार में सवार 4 दोस्तों की मौत

बिहार के मधेपुरा में भीषण सड़क दुर्घटना में कार में सवार 4 दोस्तों की मौत

प्रेषित समय :15:28:47 PM / Sat, Jan 17th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मधेपुरा. बिहार के मधेपुरा जिले में आज शनिवार सुबह मधेपुरा-वीरपुर नेशनल हाईवे (एन एच 106) पर एक तेज रफ्तार हाइवा और कार के बीच हुई भीषण टक्कर में कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजली कार्यालय (पावर ग्रिड) और बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के समीप घटित हुआ. जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के कोहरे और अंधेरे के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित हाइवा ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और हाइवा के नीचे जा घुसा. कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहल गए.
 घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत सदर थाना पुलिस और एंबुलेंस को जानकारी दी गई. सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया . पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

सभी मृतकों की पहचान हो गई है. एक मृतक सोनू कुमार पिता अशोक साह गुलजारबाग वार्ड-20 मधेपुरा और दूसरा साहिल राज पिता सुबोध कुमार साह वार्ड-13 मस्जिद चौक मधेपुरा का निवासी था. तीसरा उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र निवासी साजन कुमार और चौथे मृतक की पहचान भर्राही थाना क्षेत्र निवासी रूपेश कुमार के रूप में हुई है.  घटना से महज कुछ घंटे पूर्व शहर के एक निजी अस्पताल में मृतक सोनू की पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. पुत्र के जन्म के बाद सोनू दोस्तों के साथ कार से निकला था.

हादसे के बाद हाइवा का चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. सदर थाना पुलिस ने हाइवा और क्षतिग्रस्त कार दोनों को जब्त कर लिया है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और फरार चालक को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-