रांची. झारखंड के लातेहार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. छत्तीसगढ़ से आ रही यात्रियों से भरी एक बस लातेहार के महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत ओरसा घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक पांच यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जो एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. हादसा झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा के पास हुआ. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
राहत अभियान जारी
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. बताया जा रहा है कि कुछ यात्री अब भी बस के नीचे दबे हो सकते हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल प्रशासन द्वारा मृतकों की पहचान और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

