एमपी के करेली में दुकानों में चोरी के बाद धमकी, लेटर छोड़ा, लिखा- भाईजान से पंगा लोगे तो.. हिंदू हो- हिंदू जैसे रहो

एमपी के करेली में दुकानों में चोरी के बाद धमकी, लेटर छोड़ा, लिखा- भाईजान से पंगा लोगे तो.. हिंदू हो- हिंदू जैसे रहो

प्रेषित समय :13:41:31 PM / Sun, Jan 18th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नरसिंहपुर. एमपी के नरसिंहपुर जिले के करेली में शनिवार 17 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने तीन से चार दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चोरी की. इस घटना में सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि एक दुकान के अंदर चोरों द्वारा लिखी गई धमकी भरी चिट्ठी मिली.

चि_ी में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए लिखा था, भाईजान से पंगा लोगे तो अंजाम बुरा होगा और तुम हिंदू हो, हिंदू जैसे रहो. इस पत्र के सामने आने के बाद क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल बन गया है.

पीडि़त दुकानदार प्रदीप साहू ने बताया कि उनकी दुकान के ताले तोड़कर दराज में रखे करीब 10 से 15 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि चोरी से ज्यादा चिंताजनक धमकी भरी चि_ी है. प्रदीप साहू के अनुसार, इस तरह की भाषा और संदेश न केवल उन्हें, बल्कि पूरे समाज और प्रशासन को खुली चुनौती देने जैसा है. उन्होंने प्रशासन से आरोपियों को जल्द पकड़कर कठोर सजा देने की मांग की है.

करेली थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सभी संभावित बिंदुओं पर जांच की जा रही है. थाना प्रभारी के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर यह प्रतीत होता है कि चोरी मुख्य उद्देश्य नहीं था, बल्कि किसी विशेष दुकान या व्यक्ति को धमकाने के इरादे से यह हरकत की गई है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-