टीकमगढ़. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत मनेथा के गोवा पूर्वी ग्राम में बनी पानी की टंकी में शुक्रवार 16 जनवनरी को असामाजिक तत्वों द्वारा मैला डालने का मामला सामने आया. ऐसे में गांव में हड़कंप सा मच गया और लोगों ने अपने घरों में रखे पानी को बाहर फेंक दिया. वहीं मामला सामने आने पर सतर्क हुए एसडीएम ने टंकी से पेयजल की सप्लाई रोक दी है और इसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है.
ग्राम गोवा पूर्वी में नलजल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण किया गया है. इसी टंकी से पूरे गांव में पानी की सप्लाई की जाती है. शुक्रवार को इस टंकी में मैला डालने की खबर सामने आई. गांव के ही देवेन्द्र यादव ने सरपंच को फोन कर इसकी सूचना दी थी कि उन्होंने अपने साथियों के साथ पानी की टंकी में मैला डाल दिया है. कल से पानी सप्लाई मत करवाना. यह जानकारी लगते ही सरपंच ने इसकी शिकायत एसडीएम से की और इसका ऑडियो भी उन्हें भेज दिया.
बंद कराई सप्लाई
यह खबर सामने आते ही एसडीएम अशोक कुमार सेन ने तत्काल ही जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए और पेयजल की सप्लाई बंद कराने को कहा. साथ ही इसकी शिकायत थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी देवेंद्र यादव की तलाश की, लेकिन वह फरार हो गया था. वहीं सूचना मिलते ही नलजल के अधिकारियों ने टंकी से पानी का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए लैब में भेज दिया है. यहां से रिपोर्ट आने के बाद ही गांव में पानी की सप्लाई करने के निर्देश दिए गए है.
लोगों ने घरों में जमा किया पानी फेंका
वहीं गांव में टंकी में गैला डालने की खबर के बाद लोग अंदर ही अंदर घृणित होते दिख और उन्होंने घरों में जमा किए गए पानी को बाहर सड़कों पर फेंक दिया. इसके बाद अपने बर्तनों को अच्छे से साफा किया और बाहर से पानी लाते दिखाई दिए. इस घटना से पूरे गांव को परेशान कर दिया है. लोगों ने ऐसा कृत्य करने वाले पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पेयजल सप्लाई रोकी, की जाएगी कार्रवाई
सूचना पर गांव में पानी की सप्लाई रोक दी गई है. इसकी जांच कराने के निर्देश दिए हैं. इस खबर को फैलाने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. यदि जांच में यह खबर सही पाई जाती है तो आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- अशोक कुमार सैन, एसडीएम, पृथ्वीपुर



