विराट कोहली को डबल से रोका, अगली ही गेंद पर जड़ा छक्का: हर्षित राणा का धमाकेदार पहला वनडे अर्धशतक

विराट कोहली को डबल से रोका, अगली ही गेंद पर जड़ा छक्का: हर्षित राणा का धमाकेदार पहला वनडे अर्धशतक

प्रेषित समय :21:54:03 PM / Sun, Jan 18th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इंदौर.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में युवा ऑलराउंडर हर्षित राणा ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने मैदान पर मौजूद दर्शकों से लेकर ड्रेसिंग रूम तक सभी को चौंका दिया. दबाव भरे मुकाबले में राणा ने न सिर्फ जिम्मेदारी संभाली, बल्कि अपने बेखौफ अंदाज से यह साफ कर दिया कि वह बड़े मंच के खिलाड़ी हैं.

338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारतीय टीम मुश्किल में थी, तब 24 वर्षीय हर्षित राणा क्रीज पर आए. उनके साथ दूसरे छोर पर थे दिल्ली के ही सीनियर और भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली. दोनों के बीच साझेदारी धीरे-धीरे मैच को भारत की ओर मोड़ने लगी.

इंग्लिश गेंदबाज काइल जैमीसन के खिलाफ 43वें ओवर में एक दिलचस्प और अब वायरल हो चुका पल देखने को मिला. उस ओवर में एक रन के बाद विराट कोहली ने डबल के लिए कॉल किया, लेकिन हर्षित राणा ने साफ मना कर दिया और स्ट्राइक अपने पास रखी. यह देखकर खुद विराट कोहली भी कुछ पल के लिए हैरान नजर आए.

लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने राणा के फैसले को पूरी तरह सही साबित कर दिया. अगली ही गेंद पर हर्षित राणा ने काइल जैमीसन की गेंद को जोरदार अंदाज में सीधे बाउंड्री के पार भेज दिया. यह छक्का न सिर्फ दर्शकों के लिए रोमांचक था, बल्कि इसी शॉट के साथ हर्षित राणा ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक भी पूरा किया.

राणा का यह अर्धशतक खास इसलिए भी रहा, क्योंकि यह उन्होंने बेहद दबाव की स्थिति में बनाया. भारत की पारी लड़खड़ा रही थी और ऐसे समय में एक युवा खिलाड़ी का आत्मविश्वास के साथ सामने आना टीम के लिए संजीवनी साबित हुआ.

ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी भी राणा के इस अंदाज को देखकर दंग रह गए. विराट कोहली ने भी बाद में मुस्कुराते हुए राणा की हिम्मत और सोच की सराहना की. यह पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां क्रिकेट फैंस हर्षित राणा की निर्भीक बल्लेबाजी और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

हर्षित राणा की यह पारी संकेत देती है कि भारतीय टीम को भविष्य के लिए एक और भरोसेमंद ऑलराउंडर मिल सकता है—जो जरूरत पड़ने पर सीनियर खिलाड़ियों से भी आंख मिलाकर खेलने का साहस रखता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-