रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, घरेलू वनडे में 100 मैच खेलने वाले चुनिंदा भारतीयों में शामिल

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, घरेलू वनडे में 100 मैच खेलने वाले चुनिंदा भारतीयों में शामिल

प्रेषित समय :21:56:42 PM / Sun, Jan 18th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इंदौर. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ होलकर स्टेडियम, इंदौर में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में उतरते ही रोहित शर्मा भारत के लिए घरेलू सरज़मीं पर 100 वनडे मैच खेलने वाले छठे खिलाड़ी बन गए.

इस उपलब्धि के साथ रोहित शर्मा अब उस एलीट क्लब का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें पहले से ही

  • सचिन तेंदुलकर (164 घरेलू वनडे),

  • विराट कोहली (130),

  • एमएस धोनी (127),

  • मोहम्मद अजहरुद्दीन (127)

  • और युवराज सिंह (108)

जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

हालाँकि यह ऐतिहासिक मैच रोहित शर्मा के लिए बल्लेबाज़ी के लिहाज़ से यादगार नहीं रहा. 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित सिर्फ 11 रन (13 गेंद, 2 चौके) ही बना सके और जल्दी आउट हो गए.
पूरी सीरीज़ में उनका प्रदर्शन फीका रहा—तीन पारियों में कुल 61 रन, औसत सिर्फ 20.33, और एक भी अर्धशतक नहीं.

न्यूजीलैंड की मजबूत बल्लेबाज़ी

इस ‘करो या मरो’ मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 337/8 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

  • डैरिल मिचेल ने लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 137 रन (131 गेंद) बनाए.

  • ग्लेन फिलिप्स ने 106 रन (88 गेंद) की शानदार पारी खेली.

  • अंत में कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 28 रन जोड़कर स्कोर को मजबूती दी.

भारत की ओर से

  • अर्शदीप सिंह ने 3/63

  • हर्षित राणा ने 3/84
    लेकर अहम योगदान दिया.

तीन मैचों की वनडे सीरीज़ फिलहाल 1–1 से बराबरी पर है—भारत ने पहला मुकाबला जीता था, जबकि न्यूजीलैंड ने दूसरा अपने नाम किया.

भले ही रोहित शर्मा का बल्ला इस सीरीज़ में खामोश रहा हो, लेकिन घरेलू वनडे में 100 मैच खेलने की उपलब्धि उन्हें भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक और खास मुकाम दिलाती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-