मेड्रिड. दक्षिणी स्पेन में रविवार (18 जनवरी) शाम एक बड़ा रेल हादसा हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, कॉर्डोबा प्रांत के आदमूज इलाके के पास एक तेज रफ्तार हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई और विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई. इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक कम से कम 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 70 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
पटरी से उतरी ट्रेन दूसरी ट्रेन से टकराई
रेलवे संचालक एडीआईएफ के मुताबिक, मलागा से मैड्रिड जा रही शाम की ट्रेन कॉर्डोबा के पास अचानक पटरी से उतर गई. पटरी से उतरने के बाद वह दूसरी लाइन पर जा गिरी, जहां मैड्रिड से हुएल्वा जा रही एक अन्य हाई-स्पीड ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दोनों ट्रेनों में करीब 300 से 500 यात्री सवार थे.
स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
अंडालूसिया प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री एंटोनियो सैन्ज ने बताया कि हादसे में 73 घायलों को छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई यात्रियों की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि बचाव कार्य लगातार जारी है और हालात बेहद चुनौतीपूर्ण हैं. जानकारी के अनुसार, कम से कम एक ट्रेन का डिब्बा करीब चार मीटर नीचे ढलान में गिर गया. कोर्डोबा के फायर ब्रिगेड प्रमुख फ्रांसिस्को कारमोना ने बताया कि एक ट्रेन के कम से कम चार डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पटरी से उतर गए हैं. हादसा एक दुर्गम इलाके में हुआ, जिससे राहत कार्य में कठिनाई आ रही है.
मैड्रिड-अंडालूसिया रेल सेवा बंद
घटना के बाद स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए और पीडि़तों तक कंबल व पानी पहुंचाया. स्पेन की सैन्य आपातकालीन इकाइयां, नागरिक सुरक्षा बल और रेड क्रॉस राहत कार्य में जुटे हैं. इस हादसे के बाद एडीआईएफ ने मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच सभी ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


