बिग बॉस फेम कशिश कपूर ने 'द 50' में शामिल होने से किया इनकार

बिग बॉस फेम कशिश कपूर ने

प्रेषित समय :22:27:42 PM / Tue, Jan 20th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई। टेलीविजन जगत के बहुचर्चित आगामी रियलिटी शो 'द 50' को लेकर चल रही अटकलों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। 'बिग बॉस 18' के जरिए लोकप्रियता हासिल करने वाली कशिश कपूर ने आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट कर दिया है कि वे इस शो का हिस्सा नहीं होंगी। यह खबर प्रशंसकों के लिए काफी चौंकाने वाली है क्योंकि कशिश इस शो के लिए निर्माताओं की पहली पसंद बनी हुई थीं और उनके बीच फीस को लेकर बातचीत भी अंतिम चरण में पहुँच चुकी थी। कशिश कपूर ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए पूरी सच्चाई साझा की है। उन्होंने स्वीकार किया कि 'द 50' के निर्माताओं ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया था और वित्तीय पहलुओं पर लगभग सहमति बन चुकी थी लेकिन अंत समय में एक अनिवार्य तकनीकी कारण से उन्हें इस बड़े प्रोजेक्ट को हाथ से जाने देना पड़ा।

कशिश ने अपनी पोस्ट में इस फैसले के पीछे की मुख्य वजह 'डेट्स क्लैश' (तारीखों का टकराव) को बताया है। कशिश के अनुसार 'द 50' की शूटिंग की तारीखें उनके एक अन्य पूर्व-प्रतिबद्ध प्रोजेक्ट के साथ मेल खा रही थीं जिसकी वजह से उनके पास समय की भारी कमी थी। कशिश ने कहा कि वह एक ही समय में दो बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ न्याय नहीं कर सकती थीं इसलिए उन्होंने पेशेवर ईमानदारी दिखाते हुए 'द 50' से हटने का निर्णय लिया। हालांकि उन्होंने अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया जो उन्हें इस नए रियलिटी शो में देखने के लिए काफी समय से उत्साहित थे और सोशल मीडिया पर लगातार उनसे सवाल पूछ रहे थे। कशिश ने स्पष्ट किया कि हालांकि वे इस शो का हिस्सा नहीं हैं लेकिन भविष्य में अन्य दिलचस्प प्रोजेक्ट्स के जरिए अपने दर्शकों का मनोरंजन करती रहेंगी।

वहीं 'द 50' की बात करें तो फराह खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का सेट एकता कपूर के भव्य सेट जैसा महसूस हो रहा है जिसकी झलक हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। शो के लिए अब तक कई बड़े नामों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें करण पटेल पहले आधिकारिक प्रतियोगी बने हैं। इनके अलावा मिस्टर फैसु, उर्वशी ढोलकिया, दुष्यंत कुकरेजा, शाइनी दोशी, मोनालिसा और विक्रांत तथा दिव्या अग्रवाल के नाम भी तय माने जा रहे हैं। चर्चा है कि अर्चना गौतम, चाहत पांडे और दिग्विजय राठी जैसे चर्चित चेहरे भी इस घर में नजर आ सकते हैं। कशिश कपूर के इस शो से बाहर होने के बाद अब निर्माताओं द्वारा उनकी जगह किसी अन्य प्रभावशाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर या रियलिटी स्टार को लाने की कवायद तेज कर दी गई है।

 कशिश कपूर का यह कदम उनके करियर के प्रति उनकी परिपक्वता को दर्शाता है जहाँ उन्होंने महज पैसे या बड़े बैनर के पीछे भागने के बजाय अपने काम की गुणवत्ता और प्रतिबद्धता को प्राथमिकता दी। 'द 50' एक ऐसा फॉर्मेट है जहाँ एक साथ 50 नामी हस्तियां एक ही छत के नीचे होंगी और ऐसे में कशिश जैसे विवादित और चर्चित चेहरे का न होना शो के लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है। अब देखना यह होगा कि कशिश का वह 'दूसरा प्रोजेक्ट' क्या है जिसके लिए उन्होंने इतने बड़े रियलिटी शो को ठुकरा दिया। फिलहाल 'द 50' के सेट से आती भव्य वीडियो और प्रतियोगियों की लिस्ट ने इंटरनेट पर सनसनी मचा रखी है और दर्शक इस शो के ग्रैंड प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-