जबलपुर में अपराधों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, एसपी आफिस का किया घेराव, हुई धक्का-मुक्की

जबलपुर में अपराधों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, एसपी आफिस का किया घेराव, हुई धक्का-मुक्की

प्रेषित समय :16:50:09 PM / Tue, Jan 20th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर जिले की पूर्व विधानसभा क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अवैध कारोबार, अपराधिक घटना को लेकर आज कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन किया.  विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए एसपी ऑफिस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढऩे से रोका. जिसके चलते मौके पर तनाव की स्थिति भी बनी रही. प्रदर्शन को देखते हुए शहर के छह थानों की पुलिस फोर्स को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था. इससे पहले घमापुर स्थित रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए. यहां से विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए सभी एसपी कार्यालय पहुंचे.

इस दौरान विधायक लखन घनघोरिया ने आरोप लगाया कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा कि अवैध जुआ.सट्टा और नशे का कारोबार खुलेआम चल रहा हैए जबकि यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है.

प्रदर्शन के दौरान विधायक लखन घनघोरिया के पुत्र और मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया भी मौजूद रहे और उन्होंने भी प्रशासन से क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुधारने की मांग की. प्रदर्शन के चलते कुछ देर के लिए इलाके में यातायात प्रभावित रहा. पुलिस अधिकारियों ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा और प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त कराया.

कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि निरंतर अपराध बढ़ रहा है और अपराधी बेखौफ हो रहे हैं. साइबर अपराध चरम पर पहुंच रहा है और आम जनमानस परेशान हैं. चारों तरफ अवैध नशे का कारोबार चल रहा हैए पुलिस सिर्फ पैसों की उगाही में लगी हुई है. कार्रवाई के नाम पर जबलपुर पुलिस सिर्फ चलानी कार्रवाई कर रही है. शहर के हर चौराहे पर फैली अराजक यातायात व्यवस्था से लोग परेशान हैं.

चंद लोगों के इशारे पर कांग्रेसियों पर हो रही कार्यवाही-

विधायक ने कहा कि वो अपराधी जो कि पुलिस को पैसे दे रहे हैं, उनके इशारों पर पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस निष्पक्ष नहीं बल्कि साजिशकर्ता के रूप में सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि जबलपुर में रोज हत्याए लूट और बड़ी घटना हो रही हैं. पुलिस कैबिन से बाहर निकलती है तो सिर्फ वसूली के लिए. यही वजह है कि आज पुलिस के खिलाफ कांग्रेस को सड़क पर उतरना पड़ा.

नशे की मंडी बन गया है पूर्व विधानसभा क्षेत्र-

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया ने कहा कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र नशे की मंडी बनकर उभर रहा है. पुलिस को जहां कार्रवाई करनी चाहिए वहां न करते हुए अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है. आज के प्रदर्शन में पुलिस को सिर्फ चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही अपराधियों पर लगाम नहीं लगाई जाती है तो फिर आगामी दिनों में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी के साथ मिलकर जबलपुर शहर में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-