अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विमान में आई तकनीकी खराबी, दावोस यात्रा से पहले लौटना पड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विमान में आई तकनीकी खराबी, दावोस यात्रा से पहले लौटना पड़ा

प्रेषित समय :11:59:54 AM / Wed, Jan 21st, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिली है. एपी के मुताबिक, ये घटना तब सामने आई जब डोनाल्ड ट्रंप स्विट्जरलैंड जा रहे थे. सामने आई जानकारी के अनुसार, ट्रंप के विमान में इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लम आ गया था जिस कारण विमान को ष्ठष्ट इलाके में सुरक्षित लैंड कराया गया है. विमान में आई ये खराबी मामूली बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विमान ने मंगलवार शाम को स्विट्जरलैंड के लिए उड़ान भरी थी. हालांकि, विमान करीब 1 घंटे बाद ही जॉइंट बेस एंड्रयूज लौट आया. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट बताया है कि विमान को वापस लाने का फैसला टेकऑफ के बाद लिया गया. विमान में मौजूद क्रू ने एक छोटी सी इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लम देखी और वापस लौटने का फैसला किया गया.

प्लेन में मौजूद एक रिपोर्टर ने बताया है कि टेकऑफ के तुरंत बाद ही विमान के प्रेस केबिन की लाइटें कुछ देर के लिए बंद हो गईं. हालांकि, इसे लेकर तुरंत कोई भी स्पष्टीकरण दिया गया. लेकिन करीब आधे घंटे बाद बताया गया कि प्लेन वापस जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप दूसरे विमान में सवार होकर दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के लिए यात्रा जारी रखेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-