WCR ने 6499 करोड़ से अधिक की ओरिजनेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया, नौ माह में 9 प्रतिशत की वृद्धि

WCR ने 6499 करोड़ से अधिक की ओरिजनेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया, नौ माह में 9 प्रतिशत की वृद्धि

प्रेषित समय :19:15:58 PM / Wed, Jan 21st, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. महाप्रबंधक द्वारा राजस्व बढ़ाने के निर्देशों और वाणिज्य/परिचालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए गए समन्वित प्रयासों के परिणामस्वरूप पश्चिम मध्य रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से दिसम्बर तक यानी नौ माह में रुपये 6499 करोड़ 71 लाख का कुल प्राम्भिक राजस्व अर्जित किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि (रुपये 5976 करोड़ 64 लाख) की तुलना में 8.75 प्रतिशत अधिक है.

ओरिजनेटिंग रेवेन्यू के मद वाइस आय पर नजर डालें तो यात्री यातायात से रुपये 1924 करोड़ 3 लाख, माल यातायात से रुपये 4266 करोड़ 51 लाख, अन्य कोचिंग मद में रुपये 139 करोड़ 42 लाख एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 169 करोड़ 75 लाख का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है.

चालू वित्तीय वर्ष के नौ माह में मण्डल वाइस बात करे तो जबलपुर मंडल ने रूपये 3881 करोड़ 65 लाख, भोपाल मण्डल ने 1435 करोड़ 30 लाख एवं कोटा मण्डल ने रूपये 1182 करोड़ 76 लाख का कुल ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया है.
   
यात्री यातायात के लिए ये प्रयास किये जा रहे

- स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा हैं.  
- पमरे से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि को विस्तारित कर चलाया जा रहा हैं.
- यात्री ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं.
- पश्चिम मध्य रेल में मिलने वाले प्रायोगिक ठहराव की अवधि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बढ़ाया जा रहा हैं.

माल यातायात के लिए ये प्रयास किये

- माल गोदामों में राउंड द क्लॉक यानी चौबीस घंटे लोडिंग एवं अनलोडिंग सेवाएँ शुरू की गईं .
- नए माल गोदामों को विकसित करके उन्नयन कार्य किया जा रहा है.
- गति शक्ति कार्गो टर्मिनल/ साइडिंग को बढ़ाने का निरंतर प्रयास किये जा रहे है.

अन्य कोचिंग एवं विविध आय यानि संड्री रेवेन्यू के प्रयास

- गैर किराया राजस्व (नॉन फेयर रेवेन्यू) में वृद्धि के लिए नवाचारों और नवीन अवधारणाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है.  
- नई अभिनव गैर किराया राजस्व विचार योजना (निनफ्रीस) निति के तहत नयी-नयी योजनाओं को लागू किया जा रहा है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-