बांसवाड़ा. जिला साक्षरता कार्यालय के तत्वावधान में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बुधवार को जिशिअ . कार्यालय माध्यमिक मुख्यालय के सभागार में दो सत्रों में आयोजित किया गया l प्रथम उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि जिशिअ माशि बांसवाड़ा जयदीप पुरोहित रहे, जबकि द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिशिअ माशि विमल चौबीसा थे, अध्यक्षता जिला साक्षरता अधिकारी निरंजन द्विवेदी ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में केआरपी रोशन जोशी मौजूद रहे l सहायक परियोजना अधिकारी दिनेश मईडा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा नवभारत साक्षरता अभियान से संबद्ध विभिन्न बिंदुओं तथा सूचनाओं के साथ ही कार्यक्रम प्रगति एवं अभियान से जुड़े तकनीकी बिंदुओं पर ऑडियो वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गई l
प्रथम उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि जिशिअ माध्यमिक जयदीप पुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि नवीन साक्षरता कार्यक्रम आमजन को न केवल पढ़ना, लिखना और संख्याज्ञान के प्रति जागरूक करता है बल्कि वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुरूप उसे डिजिटल साक्षर, कानूनी साक्षर एवं जीवन कौशल प्रबंधन साक्षर बनाने की दिशा में प्रेरित करता है अतः इस अभियान से सभी पात्र लोगों को जोड़ा जाना चाहिए ताकि जिले में संपूर्ण साक्षरता का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके l उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा निर्धारित अवधि में ऐसे लर्नर्स का चिन्हीकरण करके लक्ष्य को पूर्ण करने समर्पित भाव से प्रयास करें l
द्वितीय समापन सत्र के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिशिअ माशि विमल चौबिसा ने कहा कि साक्षरता का नया नवभारत साक्षरता अभियान शिक्षा के साथ जागरूकता का संदेश है जो व्यक्ति को अपने दैनिक कार्यों को स्वयं सजग़ता से करने के लिए तैयार करता है, अतः यह अभियान हर व्यक्ति के लिए उपयोगी है इसमें प्रदत्त जानकारियां व्यक्ति को नवाचारों के प्रति सचेत करती है, इसे जीवनशैली के साथ जोड़कर स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है l
अध्यक्षता करते हुए जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी निरंजन द्विवेदी ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की प्रगति, कार्यक्रम के उद्देश्य और जिले में संचालित कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न ब्लॉक में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी l
विशिष्ट अतिथि केआरपी रोशन जोशी ने ऑडियो - वीडियो प्रस्तुतीकरण के साथ नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में लर्नर्स के पंजीकरण तथा अन्य साक्षरता गतिविधियों व विभागीय निर्देशों से अवगत करवाया l
सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं केआरपी केसरीमल मीणा ने आगामी मूल्यांकन प्रक्रिया को लेकर विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने का आग्रह किया l कार्यक्रम के दौरान खुले सत्र में जिले के विभिन्न ब्लॉक प्रतिनिधियों के साथ नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वयन को ले कर चर्चा की गई एवं समस्याओं का समाधान करते हुए विषय विशेषज्ञ द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया l
सहायक परियोजना अधिकारी दिनेश मईडा ने संचालन करते हुए नवभारत साक्षरता कार्यक्रम पर प्रकाश डाला और जिले व ब्लॉक को आवंटित लक्ष्य एवं अब तक की प्रगति के साथ मूल्यांकन में संभागी लर्नर्स की जानकारी दी l अंत में आभार सहायक सांख्यिकी अधिकारी केसरीमल मीणा ने व्यक्त किया l
इससे पूर्व ब्लॉक समन्वयको के साथ कार्यक्रम प्रगति को लेकर चर्चा की गई एवं आगामी मूल्यांकन के निर्धारित लक्ष को लेकर विचार विमर्श किया गया l इस दौरान ब्लॉक समन्वयक संजय पाठक, दीपक शाह, बाबूराम मसार, भगवतीलाल खाट, नानूलाल चरपोटा, महेंद्रसिंह सिसोदिया, अंबालाल मईडा, लक्ष्मणलाल भाभोर, अशोक मईडा, भूरालाल कटारा, दीपक निनामा आदि ने अपने ब्लॉक गतिविधियों की जानकारी दी l अंत में आभार राजेंद्र खेरावत ने माना l
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

