सोने और चांदी की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, दिल्ली में सोना 1.58 लाख पार, चांदी में भी तेजी

सोने और चांदी की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, दिल्ली में सोना 1.58 लाख पार, चांदी में भी तेजी

प्रेषित समय :22:03:48 PM / Fri, Jan 23rd, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वैश्विक बाजारों में मची हलचल और निवेशकों की बढ़ती मांग के चलते भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों ने आसमान छू लिया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमत 1,500 रुपये की छलांग लगाते हुए 1,58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, वैश्विक रुझानों में मजबूती और स्थानीय स्टॉकिस्टों की नई खरीदारी ने कीमतों को इस ऊंचे स्तर पर पहुंचा दिया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 1,57,200 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि इसी बुधवार को इसने 1,59,700 रुपये का अपना अब तक का उच्चतम स्तर छुआ था।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि मार्च 2020 के बाद यह सोने का सबसे शानदार साप्ताहिक प्रदर्शन है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, भू-राजनीतिक जोखिम (Geopolitical risks), अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और मजबूत निवेश मांग सोने की कीमतों में आग लगा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने इतिहास रचते हुए 4,900 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर लिया है। विशेष रूप से ग्रीनलैंड को लेकर बनी अनिश्चितता और वैश्विक बाजार में डॉलर की गिरती साख ने सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की चमक को और बढ़ा दिया है।

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी आज सुनामी जैसी तेजी देखी गई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 9,500 रुपये यानी लगभग 3 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ 3,29,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची। बुधवार को चांदी ने 3,34,300 रुपये का अपना रिकॉर्ड स्तर बनाया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी पहली बार 99 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गई है। रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक, चीन द्वारा निर्यात नियंत्रण (Export controls) में सख्ती और चांदी की भारी शॉर्ट स्क्वीज (Short squeeze) ने इसकी कीमतों को इस बेतहाशा ऊंचाई पर पहुंचाया है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-