जबलपुर में पंजाबी यूनिटी लीग सीजन-1 का सफल आयोजन संपन्न

जबलपुर में पंजाबी यूनिटी लीग सीजन-1 का सफल आयोजन संपन्न

प्रेषित समय :20:21:30 PM / Sat, Jan 24th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पंजाबी महासंघ यूथ विंग द्वारा पंजाबी यूनिटी लीग सीजन 1 का सफलतम आयोजन गोलबाजार टर्फ में किया गया यूथ विंग के अध्यक्ष कौशल किशोर सूरी ने बताया, टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने भाग लिया. पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाडिय़ों ने उच्च स्तरीय खेल, अनुशासन और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया.

फाइनल मुकाबले में टीम पंजाबी  रॉयल्स ने 82 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे टीम पंजाबी लॉयन्स ने मात्र 7.1 ओवर में हासिल कर विजेता का खिताब अपने नाम किया. टीम लॉयन्स के कप्तान रितिक लूथरा के नेतृत्व में टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

पुरस्कार विजेता खिलाड़ी
मैन ऑफ द मैच: शुभम तनेजा
मैन ऑफ द सीरीज़: शुभम तनेजा
बेस्ट बैट्समैन: अभिषेक छाबड़ा
बेस्ट बॉलर: आकाश भसीन
बेस्ट फील्डर: आर्य वर्मा
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के कप्तान:
टीम लॉयन्स: रितिक लूथरा
टीम रॉयल्स: मोहित गुलाटी
टीम वॉरियर्स: रौनक सबरवाल
टीम जबाज़: सुनील चड्डा
टीम चैलेंजर्स: चिराग सबरवाल
टीम डोमिनेटसर्: संकेत भाटिया

पंजाबी महासंघ यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन भाटिया ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अनुशासन एवं सामाजिक एकता का संदेश देने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाय. पंजाबी महासंघ यूथ विंग के सचिव रौनक सुभारवाल ने बताया कि आने वाले समय में संगठन द्वारा इससे भी बड़े स्तर पर खेल एवं सामाजिक आयोजन किए जाएंगे, ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के और अधिक अवसर मिल सकें. आयोजन की सफलता के लिए सभी खिलाडिय़ों, आयोजकों एवं दर्शकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासंघ के अध्यक्ष इंद्रमोहन भाटिया जी, लेखराज सिंह मुन्ना भैया, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अभिलाष पांडे, रिंकू विज, पंकज दुबे, राजेश चंडोक आदि मौजूद रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-