जबलपुर : छावनी की 3 रोड का बदलने जा रहा नाम, इन वीरों के नाम पर होंगे नया नाम

जबलपुर : छावनी की 3 रोड का बदलने जा रहा नाम, इन वीरों के नाम पर होंगे नया नाम

प्रेषित समय :12:00:55 PM / Sat, Jan 24th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. केंटोनमेंट बोर्ड (छावनी परिषद) जबलपुर क्षेत्र की 3 सड़कों के नाम बदलने जा रहा है, अभी तक ये नाम अंग्रेजों के नाम पर थे, लेकिन अब नया नाम भारतीय सेना के जाबांजों के नाम पर करने का निर्णय लिया है.

छावनी परिषद ने इस संंबध में छावनी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों, संस्थाओं को सूचित करते हुए कहा है कि यदि उन्हें नये नामों से कोई आपत्ति है तो वे 30 दिनों के भीतर अपनी आपत्ति लिखित में छावनी परिषद कार्यालय में दर्ज कराएं. उक्त अवधि के बाद आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा और नये नाम प्रभावशील हो जायेगा.

नाम बदलकर नया होगा

छावनी परिषद ने जिन तीन मार्गों के नाम बदलने का प्रस्ताव दिया है, उसमें वूल्नर रोड का नया नाम अश्विनी मार्ग, बीच एवेन्यू रोड को देवदासन मार्ग व नौरिस रोड को अभिमन्यु पथ होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-