जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अधारताल पुलिस ने पिस्टल, चाकू लेकर अपराधिक वारदात करने की नियत से घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों ने जैसे ही पुलिस को देखा तो दौड़ लगा दी थी, जिन्हे पीछा करते हुए पकड़ा है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार देर रात पेट्रोलिंग के दौरान अधारताल तालाब के मुख्य गेट के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े थे. पुलिस को देखकर वे भागने लगे, जिन्हें जिन्हे पीछा करते हुए पकड़ा. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शनि बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बगौड़ी बेलखाड़ू कटंगी व शनि चौधरी 23 वर्ष निवासी ग्राम भर्रा बेलखाड़ू कटंगी बताया.
तलाशी लेने पर शनि बर्मन की जैकेट की जेब से एक देशी पिस्टल मिली जिसमें एक कारतूस लोड था. वहीं दूसरे आरोपी शनि चौधरी की कमर से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस अब दोनों के अपराधिक रिकार्ड की जांच कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

