जबलपुर. एमपी के जबलपुर में बरेला रोड पर कार से कोहराम मचाते हुए पांच लोगों को मौत के घाट उतारे वाले कार चालक को पुलिस ने अंतत: गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लखन सोनी को उस वक्त पकड़ा है जब वह जबलपुर से भागने की तैयारी में रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा था.
बताया गया है कि सालीवाड़ा बरेला रोड पर 18 जनवरी को 20 श्रमिकों द्वारा लोहे की ग्रिल की सफाई करने की गई. इसके बाद श्रमिक किनारे बैठकर भोजन कर रहे थे. इस दौरान सफेद रंग की कार के चालक ने 13 मजदूरों को टक्कर मारते हुए कुचल दिया था. हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई थी. वहीं अन्य को गंभीर चोटें आई थी. घटना के बाद चीख पुकार व अफरातफरी मच गई थी.
इस बीच कार चालक लखन सोनी मौके से भाग निकला था. जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी. इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि आरोपी लखन सोनी जबलपुर से भागने की फिराक में रेलवे स्टेशन जा रहा है, जिसपर पुलिस की टीम ने स्टेशन के आसपास घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी चालक की कार को सिहोरा से क्षतिग्रस्त हालत में जब्त कर लिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

