बेलबाग क्षेत्र में कार का कोहराम, ईंट के ढेर पर चढ़े ही बिगड़ा संतुलन, तीन घायल

बेलबाग क्षेत्र में कार का कोहराम, ईंट के ढेर पर चढ़े ही बिगड़ा संतुलन, तीन घायल

प्रेषित समय :15:51:37 PM / Sat, Jan 24th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बेलबाग तिराहा पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब देर रात तेज रफ्तार कार ईंट के ढेर पर चढ़ते ही अनियंत्रित हो गई. हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए, कुछ देर में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिन्होने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर पुलिस को खबर दी. दुर्घटना के कारणों की सटीक जानकारी जुटाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

बताया गया है कि कार दमोह नाका की ओर से तेज गति से आई कार जैसे ही बेलबाग तिराहे पर पहुंची तो सड़क पर पड़ी एक  ईंट के ढेर पर चढ़ गई और कार का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे खड़ी एक स्प्लेंडर बाइक से टकराई फिर पास लगे बिजली के खंभे से जा भिड़ी. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे तीनों घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही बेलबाग पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित कर स्थिति को सामान्य बनाया. पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार अजय गुप्ता के नाम पर पंजीकृत है. बताया जा रहा है कि वे किसी आवश्यक कार्य से घर से निकले थे तभी यह हादसा हुआ.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-