जबलपुर. शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा लगातार फील्ड स्तर पर निगरानी की जा रही है. इसी क्रम में निगमायुक्त आर.पी. अहिरवार ने अपने दैनिक कार्यक्रम के तहत अमखेरा और नई बस्ती गोहलपुर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण किया. यह कोई पहला अवसर नहीं है, बल्कि निगमायुक्त की नियमित कार्यशैली का हिस्सा है, जिसमें वे स्वयं मौके पर पहुँचकर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करते हैं.
सुबह के समय किए गए इस पैदल भ्रमण के दौरान निगमायुक्त ने क्षेत्र की मुख्य सड़कों के साथ-साथ बस्तियों के भीतर की गलियों, कचरा संग्रहण बिंदुओं और नालियों की सफाई व्यवस्था को ध्यानपूर्वक देखा. उन्होंने सफाई कार्यों की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता केवल दिखावटी न होकर जमीनी स्तर पर नजर आनी चाहिए, तभी इसका वास्तविक लाभ आम नागरिकों तक पहुंच सकेगा.
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त आर.पी. अहिरवार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और सफाई अमले से बातचीत कर सफाई कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शहर को स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर स्थान दिलाने के साथ-साथ नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना है. इसके लिए कचरा संग्रहण, सड़क और गली सफाई, नालियों की सफाई तथा सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता पर निरंतर ध्यान देना आवश्यक है.
कई स्थानों पर सफाई कार्य संतोषजनक पाए गए, वहीं कुछ जगहों पर सुधार की आवश्यकता भी सामने आई. निगमायुक्त ने ऐसे स्थानों पर तुरंत ध्यान देने के निर्देश दिए और कहा कि छोटी-छोटी लापरवाहियाँ आगे चलकर बड़ी समस्या का रूप ले सकती हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सफाई कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि तय समय पर कचरा उठे तथा नालियों की सफाई व्यवस्थित ढंग से हो.
पैदल भ्रमण के दौरान निगमायुक्त ने स्थानीय नागरिकों से भी संवाद किया. लोगों ने अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर सुझाव दिए और कुछ समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया. निगमायुक्त ने नागरिकों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल हो सकता है जब निगम और नागरिक दोनों मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

