जबलपुर. दावोस वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम से वापस भारत लौटे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबलपुपर में कहा कि जब हम वहां पर गए थे सभी लोगों ने घेर लिया. हर कोई चाहता था कि भारतीय लोग उनके पास आ जाए. इसी बीच पाकिस्तान के लोग भी बड़ी संख्या में अपनी हरी बस व हरे कपड़े पहनकर आए. उनकी इस तरह की दुर्दशा देखी कि ये भिखमंगे कहां से आ गए. बड़े मिया तो बड़े मिया छोटे मिया सुभानअल्लाह उनके पीछे बांग्लादेश भी लगा हुआ था. हमने कहा कि इनको इनके हाल में छोड़ो अपनी मार्केटिंग करो.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दावोस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 से लौटकर बीती रात जबलपुर पहुंचे. उन्होंने राज्य की तेज विकास दर, सबसे सस्ती बिजली और निवेशकों की रुचि पर जोर दिया. भोपाल-इंदौर के बाद जबलपुर को तीसरी मेट्रो सिटी बनाने का भी ऐलान सीएम ने किया. मुख्यमंत्री यादव ने पाकिस्तान और बांग्लादेश पर तंज कसते हुए कहा कि वहां के प्रतिनिधि भारतीयों से मिलने के बहाने पीछे लग जाते थे, जो उनकी दुर्दशा दर्शाता है.
एमपी की सबसे सस्ती बिजली करीब 4 रुपए प्रति यूनिट ने वैश्विक निवेशकों को आकर्षित किया है. जहां दावोस में यादव ने ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग ट्रांजिशन पर जोर दिया. राज्य की विकास दर 8 प्रतिशत से ऊपर हैए जो राष्ट्रीय औसत 7 प्रतिशत से बेहतर है. जबलपुर को मेट्रो सिटी बनाने से रोजगार के 50 हजार नए अवसर सृजित होंगे. दावोस में सीएम यादव ने पर्यटन में निवेश पर सेशन संबोधित किया, उन्होने एमपी को हेरिटेज और डेवलपमेंट का संगम बताया.
हर कोई भारत से जुडऩा चाहता है-
सीएम ने कहा कि 2014 के पहले का भारत और अब में बहुत अंतर आ गया है. आज हर तरफ से चाहे चायना हो, जापान, इंग्लैेंड या फिर जर्मनी से हो. हर तरफ आज भारत से जुडऩा चाहता है. सीएम ने कहा को दो साल के भीतर हर कोई आज एमपी से जुडऩा चाहता है. सीएम ने कहा कि हम लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार कर रहे हैं. इसी के चलते जिस तरह भोपाल और इंदौर को मेट्रोपोलिटन शहर बनाया गया है.
इस तरह जबलपुर को भी मेट्रोपॉलिटन बनाने की दिशा में काम शुरू किया जा रहा है. मोहन यादव ने जबलपुर में उद्योगपतियों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश का माहौल बनाए रखने के लिए हमने अपना इन्फ्रास्ट्रक्चर भी सुधारना है. कई सड़कों को बेहतर किया है पहले ज्यादातर सड़के केंद्र सरकार के माध्यम से बनती थी. अब हमने खुद अपनी सड़क बनाई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

