चुनाव आयोग लोकतंत्र का संरक्षक नहीं बल्कि ‘वोट चोरी’ की साजिश का हिस्सा राहुल गांधी का आरोप

चुनाव आयोग लोकतंत्र का संरक्षक नहीं बल्कि ‘वोट चोरी’ की साजिश का हिस्सा राहुल गांधी का आरोप

प्रेषित समय :21:31:58 PM / Sat, Jan 24th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को चुनाव आयोग (ECI) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अब लोकतंत्र का संरक्षक नहीं रहा, बल्कि ‘वोट चोरी’ की एक सोची-समझी साजिश का अहम हिस्सा बन गया है. राहुल गांधी ने दावा किया कि गुजरात में विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन—SIR) के नाम पर एक सुव्यवस्थित, संगठित और रणनीतिक तरीके से मतदाताओं के अधिकारों पर हमला किया जा रहा है.

राहुल गांधी ने कहा कि मतदाता सूचियों से चुनिंदा समुदायों और उन मतदान केंद्रों के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं, जो कांग्रेस पार्टी का समर्थन करते हैं. उनका आरोप है कि जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी को संभावित हार नजर आती है, वहां मतदाताओं को व्यवस्था से “गायब” कर दिया जाता है. उन्होंने इसे सीधे तौर पर लोकतंत्र की बुनियाद पर हमला बताया.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया को इस तरह मोड़ा जा रहा है कि ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के संवैधानिक अधिकार को कमजोर किया जा सके. राहुल गांधी के अनुसार, इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सत्ता का फैसला जनता नहीं, बल्कि भाजपा तय करे. उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरी प्रक्रिया में चुनाव आयोग की भूमिका निष्पक्ष संस्था की नहीं, बल्कि एक सहभागी की बनती जा रही है.

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था से देश को निष्पक्षता और पारदर्शिता की उम्मीद होती है, लेकिन वर्तमान हालात में आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची से नाम हटाने की यह प्रक्रिया न तो पारदर्शी है और न ही समान रूप से सभी पर लागू की जा रही है, बल्कि इसका इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है.

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि लोकतंत्र केवल चुनाव कराने से नहीं चलता, बल्कि यह सुनिश्चित करने से चलता है कि हर नागरिक को बिना किसी भेदभाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिले. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस तरह से मतदाता सूचियों में हेरफेर की जाती रही, तो यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे के लिए बेहद खतरनाक साबित होगा.

राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाएगी और मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हर लोकतांत्रिक और संवैधानिक रास्ता अपनाएगी. उन्होंने कहा कि यह केवल किसी एक पार्टी का मुद्दा नहीं है, बल्कि पूरे देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का सवाल है.

इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है. जहां कांग्रेस इसे लोकतंत्र पर सुनियोजित हमला बता रही है, वहीं भाजपा और चुनाव आयोग की ओर से इन आरोपों पर प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-