सिंगरौली में बड़ा हादसा :खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, दो को सुरक्षित निकाला, राहत-बचाव कार्य जारी

सिंगरौली में बड़ा हादसा :खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, दो को सुरक्षित निकाला, राहत-बचाव कार्य जारी

प्रेषित समय :14:44:24 PM / Sun, Jan 25th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सिंगरौली. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सफेद मिट्टी की खदान धंसने से उसमें 5 लोग दब गए, इसमें से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. दो घायलों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला. हादसा जियावन थाना कुदवार चौकी क्षेत्र में हुआ है. घायलों को इलाज के लिए देवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.

खदान में दबे लोग परसोहर और हर्हा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सफेद मिट्टी जिसे इलाके में छूही कहा जाता उसे निकालने के दौरान यह हादसा हो गया. पुलिस को आशंका है कि खदान में कुछ और लोग भी हो सकते हैं. प्रशासन ने इसके लिए रेस्क्यू अभियान चलाया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-