गुवाहाटी में अभिषेक शर्मा का तूफान मात्र 14 गेंदों में ठोक दिया अर्धशतक भारत ने जीती सीरीज

गुवाहाटी में अभिषेक शर्मा का तूफान मात्र 14 गेंदों में ठोक दिया अर्धशतक भारत ने जीती सीरीज

प्रेषित समय :22:13:31 PM / Sun, Jan 25th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

गुवाहाटी। असम के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार की रात युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के नाम रही, जिन्होंने अपने बल्ले से ऐसी आतिशबाजी की कि न्यूजीलैंड के गेंदबाज असहाय नजर आए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अभिषेक ने महज 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए अभिषेक ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और कीवी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं। हालांकि, अभिषेक अपने गुरु युवराज सिंह के 12 गेंदों में बनाए गए विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए, लेकिन उन्होंने टी20आई इतिहास का तीसरा सबसे तेज और किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक अपने नाम दर्ज कर लिया। अभिषेक की इस विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने न केवल यह मैच 8 विकेट से जीता, बल्कि पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जैकब डफी की पहली ही गेंद पर कदम निकालकर अपने इरादे साफ कर दिए थे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े, जिससे न्यूजीलैंड के कप्तान के पास कोई जवाब नहीं था। अभिषेक शर्मा 20 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 26 गेंदों में 57 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर उनका बखूबी साथ दिया। इन दोनों की तूफानी बल्लेबाजी का आलम यह रहा कि भारत ने 10 ओवर के भीतर ही लक्ष्य हासिल कर इस मुकाबले को एकतरफा बना दिया। अभिषेक के करियर का यह नौवां अवसर था जब उन्होंने टी20आई में 25 या उससे कम गेंदों में पचास का आंकड़ा पार किया है, जो अपने आप में एक नया कीर्तिमान है। इस मामले में उन्होंने सूर्यकुमार यादव (8 बार) को भी पीछे छोड़ दिया है।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है और अब शेष दो मैचों में टीम इंडिया अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का प्रयास कर सकती है। अभिषेक शर्मा की इस पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भारतीय क्रिकेट के अगले बड़े सुपरस्टार बनने की राह पर हैं। गुवाहाटी के दर्शक इस ऐतिहासिक पारी के गवाह बने और मैच खत्म होने के बाद भी स्टेडियम 'अभिषेक-अभिषेक' के नारों से गूंजता रहा। न्यूजीलैंड की टीम जो एक समय 153 रन बनाकर सम्मानजनक स्थिति में दिख रही थी, उसे भारतीय बल्लेबाजों ने पावरप्ले के भीतर ही मैच से बाहर कर दिया। अब सबकी नजरें सीरीज के अगले मुकाबले पर टिकी हैं, जहाँ भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-