जबलपुर. एमपी के जबलपुर में मां नर्मदा के प्राकट्योत्सव के अवसर पर आज भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया. रेतनाका गौरीघाट से उमाघाट तक मां नर्मदा का रथ निकला. जिसका नेतृत्व लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने किया. रथयात्रा में स्वामी गिरीशानंद जी सरस्वती सहित अनेक संत-महात्मा मौजूद रहे.
रथयात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालुजन रथ को खींचते हुए मां नर्मदा घाट तक पहुंचें. उमाघाट पर विधि-विधान से मां नर्मदा का पूजन-अर्चन किया गया. इस अवसर पर मां नर्मदा को 351 फीट लंबी चुनरी अर्पित की जाएगी, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. आयोजकों के अनुसार प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर आयोजित यह रथयात्रा श्रद्धा, आस्था व सामाजिक एकता का प्रतीक होगी. रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है.
मंत्री राकेश सिंह ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रथयात्रा में शामिल होकर मां नर्मदा के दर्शन करें और पुण्य लाभ अर्जित करें. द्वारका शारदा पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज आज जबलपुर नगर आएंगे. वे नव निर्मित काली माता मंदिर मिलौनीगंज के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 5 बजे न्यू जगदंबा कॉलोनी स्थित मातेश्वरी गार्डन चेरिटेबल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.
यहां श्री नगर पंडित सभा के तत्वावधान में पत्रिका लोकार्पण और पादुका पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगाए जिसमें जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज शामिल होंगे. आज शाम भेड़ाघाट में निर्झरणी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. शाम 6 बजे से शुरू होने वाले इस सांस्कृतिक महोत्सव में मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग, जिला प्रशासन एवं जबलपुर पुरातत्व एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में बुंदेली लोकगायन, नर्मदा केंद्रित नृत्यनाटिका व भक्ति गायन की प्रस्तुतियां होंगी. कार्यक्रम में नरसिंहपुर के राजेश दुबे, भुवनेश्वर की शर्मिष्ठा रानी पांडा तथा नर्मदापुरम की युवा गायिका दामिनी पठारिया अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगी. महोत्सव में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

