महिला तस्कर बबीता के इशारे पर बाबू करता रहा ड्रग्स की सप्लाई, पुलिस ने दस लाख रुपए की स्मैक के साथ पकड़ा

महिला तस्कर बबीता के इशारे पर बाबू करता रहा ड्रग्स की सप्लाई, पुलिस ने दस लाख रुपए की स्मैक के साथ पकड़ा

प्रेषित समय :16:55:44 PM / Sun, Jan 25th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में ड्रग तस्कर बबीता के इशारे पर स्मैक की सप्लाई कर रहे युवक बाबू सोनकर को माढ़ोताल पुलिस ने ग्राम बसा के पास से बिना नम्बर की स्कूटर के साथ पकड़ा है. बाबू सोनकर के कब्जे से पुलिस ने दस लाख रुपए की स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में माढ़ोताल थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात स्कीम नम्बर 65 निर्माणाधीन रोड ग्राम बसा में ट्रांसफार्मर के पास एक व्यक्ति बिना नम्बर की सफेद एक्सिस से नेशनल हाईवे की ओर जाते दिखा. पुलिस ने पीछा करते हुए युवक को पकड़ा तो उसने अपना नाम ऋ षभ सोनकर उर्फ बाबू सोनकर निवासी पेशकारी स्कूल के पास भरतीपुर बताया.

संदेह होने पर पर एक्सिस की डिक्की खुलवाकर चैक किया तो पन्नी में मादक स्मैक रखा होना पाया. तौल करने पर 41.35 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 10 लाख रूपये की होना पाई गयी. आरोपी से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के संबंध में पूछने पर बबीता सोनकर निवासी भरतीपुर के पास से लेकर हाईवे में स्मैक का नशा करने वालों को पुडिय़ा बनाकर बेचने के लिये एक्सिस में रखकर लेकर आना बताया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-