जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एक बार फिर बदमाशों ने अपने घिनौने कारनामों को अंजाम दिया है. यहां पर बदमाशों ने एक युवती का अपहरण कर चांदमारी पहाड़ी ले गए. जहां पर युवती को बंधक बनाकर रेप किया. इसके बाद मारपीट कर भाग निकले.
बताया गया है कि युवती अपनी बहन के घर पनागर जाने के लिए निकली. कंचनपुर अधारताल के पास आजाद नगर निवासी हर्ष कुशवाहा और उसका साथी कन्हैया ठाकुर ने रास्ता रोककर युवती को धमकी देते हुए मारपीट की और मोटर साइकल में बैठाकर चांदमारी पहाड़ी की ओर ले गए. आरोपियों ने पहाड़ी पर युवती को बंधक बना लिया. मुख्य आरोपी हर्ष कुशवाहा ने पीडि़ता के साथ कई बार दुष्कर्म किया. जब पीडि़ता दर्द और दहशत के कारण बेहोश हो गई, तो आरोपियों ने उसके चेहरे पर पानी छिड़क कर उसे होश में लाया और फिर दोबारा उसके साथ दैहिक शोषण किया.
पीडि़ता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से जान बचाकर भागने में सफल रही और सीधे घमापुर थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. घमापुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जीरो पर मामला दर्ज कर डायरी अग्रिम विवेचना के लिए पनागर थाना स्थानान्तरित कर दी. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी हर्ष कुशवाहा पिछले करीब 5 साल से पीडि़ता को परेशान कर रहा था. युवती लगातार उसकी हरकतों को नजरअंदाज कर रही थी, लेकिन इस बार आरोपियों ने अपहरण जैसी संगीन वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है. क्षेत्र में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

