कोटा. भगवान देव नारायण जी के 1114 वे जन्मदिवस के अवसर पर रेलवे के गुर्जर समाज के साथियों द्वारा रेलवे अंडर ब्रिज कोटा के पास खीर के प्रसाद का वितरण किया गया.
इस मौके पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कॉम मुकेश गालव जी, सहायक महामंत्री कॉम नरेश मालव, जे सी बैंक डायरेक्टर कॉम देव नारायण गुर्जर, मंडल यूथ सचिव कॉम आशीष कटारा, भरतपुर शाखा अध्यक्ष कॉम जितेंद्र चाहर, बयाना शाखा सचिव रामबाबू गुर्जर सहित कई यूनियन कार्यकर्ताओं ने भी शामिल होकर अपनी उपस्थित दर्ज की.


