जबलपुर. जबलपुर में गणतंत्र दिवस का पर्व ऐतिहासिक बन गया. इस पावन अवसर पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने नागरिकों को त्वरित न्याय प्रदान करने के उद्देश्य से चलित न्यायालय रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर पीठ के अन्य न्यायमूर्तियों, महापौर और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस नवाचार की शुरुआत की गई. मुख्य न्यायाधीश श्री सचदेवा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अत्याधुनिक रथ केवल एक वाहन नहीं, बल्कि एक चलता-फिरता कोर्ट रूम है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अब नागरिकों को नगर निगम से संबंधित राजस्व, स्वच्छता और अतिक्रमण जैसे मामलों के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे, बल्कि उन्हें घर बैठे सुलभ न्याय मिल सकेगा.
नागरिकों को मिलेगी बड़ी राहत
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने इसे नगर निगम जबलपुर की एक अनूठी सौगात बताया. उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे विवादों और कानूनी प्रक्रियाओं के निपटारे के लिए अब न्याय खुद जनता के द्वार तक पहुँचेगा. इस अवसर पर निगम अध्यक्ष रिंकू विज और निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने साझा दृष्टिकोण रखते हुए कहा कि प्रशासन का मुख्य ध्येय नागरिकों को बेहतर और पारदर्शी सुविधाएं उपलब्ध कराना है.
समय की बचत और पारदर्शिता पर जोर
निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने बताया कि मौके पर सुनवाई होने से जनता के समय और धन दोनों की बचत होगी. अधिकारियों की मौजूदगी में सार्वजनिक रूप से मामलों का निराकरण होने से कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी. चलित न्यायालय रथ के माध्यम से मौके पर ही समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे कानूनी बोझ भी कम होगा.
तकनीकी सुविधाओं से लैस है न्याय रथ
यह चलित न्यायालय संक्षिप्त कानूनी सुनवाई के लिए आवश्यक सभी आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित है. इसमें सुचारू कार्यवाही के लिए सुविधाएं प्रदान की गई हैं. इस न्यायालय में निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे,डेटा और रिकॉर्ड के लिए कंप्यूटर एवं ऑपरेटर व सूचनाओं के प्रसारण के लिए एलईडी टीवी के प्रबंध किया गया है. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्तिगणों के साथ अपर आयुक्त अरविंद शाह, बार अध्यक्ष, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री जीएस मरावी, और सहायक विधि अधिकारी राजीव अंभोरे सहित निगम के अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


