WCR महाप्रबन्धक ने रेलवे स्टेडियम में किया ध्वजारोहण, आरपीएफ की आकर्षक परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

WCR महाप्रबन्धक ने रेलवे स्टेडियम में किया ध्वजारोहण, आरपीएफ की आकर्षक परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

प्रेषित समय :13:54:00 PM / Mon, Jan 26th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया. मुख्य समारोह रेलवे स्टेडियम जबलपुर में आयोजित किया गया जहां महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर रेल सुरक्षा बल, सेंट जॉन एम्बुलेंस, स्काउट्स एवं गाइड्स की टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया गया और साथ ही बड़ी संख्या में रेलवे के स्कूली बच्चों द्वारा देश भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.

  इस अवसर पर समारोह में अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार खत्री, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं तथा विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर, रेल अधिकारीगण, रेल सुरक्षा बल के जवान एवं कर्मचारीगण, बड़ी संख्या में बच्चे और परिजन उपस्थित रहे.

जीएम ने रेल परिवार को दी शुभकामनाएं

महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने अपने संदेश वाचन में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पश्चिम मध्य रेल के सभी रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने अपने सन्देश में बताया कि आज का यह पावन अवसर हमारे लोकतंत्र, संविधान और राष्ट्रीय एकता के प्रति आस्था व्यक्त करने का दिन है. 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ और भारत एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में विश्व पटल पर स्थापित हुआ. यह दिन हमें स्मरण कराता है कि स्वतंत्रता केवल अधिकारों का उत्सव नहीं है, बल्कि कर्तव्यों, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व का संकल्प भी है. आज भारत आत्मनिर्भरता, नवाचार और समावेशी विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है. शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान, अंतरिक्ष, डिजिटल तकनीक, रक्षा एवं रेल और अधोसंरचना जैसे क्षेत्रों में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है. इस राष्ट्रीय विकास यात्रा में भारतीय रेल की भूमिका हमेशा से अत्यंत महत्वपूर्ण रही है. भारतीय रेल केवल परिवहन का साधन नहीं, बल्कि देश की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जीवनरेखा है. राष्ट्र को जोडऩे, व्यापार को गति देने और जन-जन तक विकास पहुँचाने में रेलवे की भूमिका अतुलनीय है.

पमरे की उपलब्धियां बताईं

  महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा पश्चिम मध्य रेल के मियाना रेलवे स्टेशन को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है.  माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा अमृत भारत योजना के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेल के श्रीधाम, कटनी साउथ, नर्मदापुरम, शाजापुर, बूँदी एवं माण्डलगढ़ कुल 06 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया गया है. अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह-2025 में माननीय रेलमंत्री जी द्वारा पश्चिम मध्य रेल को ओवरऑल एफिशियंसी के लिए गोविंद बल्लभ पंत शील्ड, उत्कृष्ट विक्रय प्रबंधन हेतु सेल्स मैनेजमेंट शील्ड तथा 01 कर्मचारी को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. माननीय रेलमंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव जी एवं माननीय मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश, डॉ. मोहन यादव जी द्वारा जबलपुर-रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस एवं रीवा-हड़पसर (पूणे)-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारम्भ किया गया. माननीय मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश, डॉ. मोहन यादव जी द्वारा भोपाल स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक्जीक्यूटिव लाउंज का लोकार्पण किया गया. पश्चिम मध्य रेल, नागदा से मथुरा तक 549 किलोमीटर रेलखंड पर स्वदेशी सुरक्षा प्रणाली (ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम) कवच 4.0 स्थापित करने वाला पहला रेलवे जोन बन गया है.

   पश्चिम मध्य रेल के लिए वर्ष 2025 उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है. इस दौरान हमने फ्रेट लोडिंग, नए गुड्स शेड्स की स्थापना, परिचालन अनुपात, प्रारम्भिक आय, अधोसंरचना के क्षेत्र में नई रेल लाइन, दोहरीकरण एवं तिहरीकरण के कार्य, कटनी अप ग्रेड सेपरेटर का निर्माण, अमृत स्टेशन योजना के तहत, पश्चिम मध्य रेल के कुल 47 रेलवे स्टेशनों के उन्नयन कार्य, ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में रूफ टॉप सोलर प्लांट स्थापित, रेल सुरक्षा बल द्वारा मिशन जीवन रक्षा एवं नन्हे फरिश्ते एवं मेरी सहेली जैसे अभियान, खेलकूद में प्रतिभावान खिलाडिय़ों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक, राजभाषा हिंदी में रेलवे बोर्ड द्वारा रेलमंत्री राजभाषा शील्ड एवं 01 अधिकारी को राजभाषा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान हेतु रेलमंत्री राजभाषा रजत पदक सहित अन्य क्षेत्रों में भी पश्चिम मध्य रेल को गौरवान्वित किया है.

पमरे की उपलब्धिां अधिकारियों, कर्मचारियों की टीम भावना का परिणाम

उन्होंने कहा कि ये सभी उपलब्धियाँ पश्चिम मध्य रेल के प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवारजनों के समर्पण, परिश्रम और टीम भावना का परिणाम हैं. उन्होंने अवसर पर मान्यता प्राप्त यूनियन, विभिन्न एसोसिएशन, स्काउट एण्ड गाइड, सिविल डिफेंस, सेंट जॉन एंबुलेंस और प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
   पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा जागृति (बालगृह) में भी ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय गान हुआ. महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय जी द्वारा केन्द्रीय चिकित्सालय जबलपुर में मरीजों को स्वास्थ लाभ एवं गणतंत्र दिवस पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की गई.

पमरे मुख्यालय में पीसीपीओ ने किया ध्वजारोहण

पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय के प्रांगण में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री एस. डी. पाटिदार द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय गान हुआ. इस अवसर पर मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन श्री अजय कुमार दीक्षित, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित कार्मिक विभाग के रेल अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों ने भाग लिया. इसी तरह जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मण्डलों में मण्डल रेल प्रबन्धकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-